लड्डू के भैय्या 10 अगस्त को आ रहे हैं नैनीताल

नैनीताल, अमृत विचार। मशूहर टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अहम भूमिका निभाने वाले तिवारी और लड्डू के भैय्या यानि कि रोहिताश गौड़ आगामी 10 अगस्त को नैनीताल आ रहे हैं। यहां वह निर्मल पांडेय स्मृति न्यास द्वारा आयोजित होने वाले तीसरे निर्मल पांडे स्मृति फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे। यह फिल्म फेस्टिवल …

नैनीताल, अमृत विचार। मशूहर टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अहम भूमिका निभाने वाले तिवारी और लड्डू के भैय्या यानि कि रोहिताश गौड़ आगामी 10 अगस्त को नैनीताल आ रहे हैं।

यहां वह निर्मल पांडेय स्मृति न्यास द्वारा आयोजित होने वाले तीसरे निर्मल पांडे स्मृति फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे। यह फिल्म फेस्टिवल पहली बार ऑफलाइन तरीके से आयोजित हो रहा है। इससे पूर्व कोरोनाकाल में यह फेस्टिवल ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया था।

शुक्रवार को राम सेवक सभा प्रांगण में पत्रकारों को संबोधित करते हुए निर्मल पांडेय स्मृति न्यास के संस्थापक अनिल दुबे ने बताया कि नैनीताल निवासी लोकप्रिय अभिनेता रहे निर्मल पांडे की याद में और युवा प्रतिभाओं को निखारने के मकसद से फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।

बताया कि फेस्टिवल में अभिनेता और फिल्ममेकर अमोल पालेकर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी को एक्टिंग आईकन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। अमोल पालेकर स्वास्थ्य कारणों के चलते हिस्सा नहीं लेंगे।

वहीं सोनाली कुलकर्णी के यहां पहुंचने की संभावना बन सकती है। इसी के साथ लघु फिल्मों को सम्मानित किया जाएगा। निर्णायक टीम ने इनके लिए 70 फिल्मों में से बटर फ्लाई, फॉर मी फॉर द वर्ड, कसमकश, गफलत, आइसक्रीम, टोकन नंबर 100 सहित 30 फिल्मों का चयन किया गया है। इस दौरान मिथिलेश पांडे, राजेश आर्य, मदन मेहरा, अमित साह, आदिति खुराना, पवन कुमार, शेखर कपूर, सुनील परमार आदि मौजूद रहे।

टीवी सीरियल में जलवा दिखा चुके हैं अनिल दुबे
निर्मल पांडेय स्मृति फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक लापतागंज, चिड़ियाघर, नीली छतरी सहित दर्जनों धारावाहिक में अपने निर्देशन का जलवा दिखा चुके हैं। इसके अलावा बैंडिट क्वीन के सहायक निर्देशक के रूप में भी उन्होंने काम किया है। अनिल दुबे ने बताया कि बैंडिट क्वीन फिल्म से निर्मल पांडे के साथ उनकी दोस्ती हुई थी। बाद में उनके विचारों से प्रभावित होकर उनके बीच गहरी दोस्ती हो गयी थी। बताया कि निर्मल चाहते थे कि नैनीताल में भी एक रंगशाला स्थापित हो, जिससे यहां के प्रतिभावान युवाओं के लिए एक प्लेटफार्म तैयार हो सके।

ताजा समाचार

अमरोहा में बोले राहुल गांधी- भाजपा ने जितना पैसा अमीरों को दिया, हम गरीबों को देंगे
UP Board: जेलों में बंद कैदियों ने बोर्ड परीक्षा में लिखी कामयाबी की इबारत, 10वीं में 89 तो 12वीं 87 कैदी हुए उत्तीर्ण
कांग्रेस ने की दिल्ली नगर निगम महापौर चुनाव में ‘AAP’ के उम्मीदवारों का समर्थन करने की घोषणा 
Kanpur: बच्चों पर डायरिया व बुखार का हमला; उर्सला में बाल रोग विभाग के अधिकांश बेड फुल, रोज भर्ती हो रहे इतने बच्चे...
इटावा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले- प्रो. रामगोपाल की गाली का कमल के फूल से देंगे जवाब
अयोध्या: 28 देशों के 88 प्रवासी भारतीय कल रामलला के दर्शन को पहुंचेंगे अयोध्या