ला लिगा: फुटबॉल में बार्सीलोना ने वालेंशिया को 3 . 1 से हराया

ला लिगा: फुटबॉल में बार्सीलोना ने वालेंशिया को 3 . 1 से हराया

मैड्रिड। लियोनेल मेस्सी के जाने के बाद बार्सीलोना के नये सितारे बनकर उभर रहे 18 वर्ष के एंसू फाटी के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने स्पेनिश लीग फुटबॉल में वालेंशिया को 3 . 1 से हराया। फाटी ने एक गोल करने के अलावा टीम को एक पेनल्टी भी दिलाई । मेंफिस डिपे और …

मैड्रिड। लियोनेल मेस्सी के जाने के बाद बार्सीलोना के नये सितारे बनकर उभर रहे 18 वर्ष के एंसू फाटी के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने स्पेनिश लीग फुटबॉल में वालेंशिया को 3 . 1 से हराया। फाटी ने एक गोल करने के अलावा टीम को एक पेनल्टी भी दिलाई । मेंफिस डिपे और फिलीपे काउंटिन्हो ने भी बार्सीलोना के लिये गोल किये।

इस जीत के बाद अब बार्सीलोना सातवें स्थान पर है और उसे एक मैच और खेलना है । घुटने की चोट के कारण दस महीने मैदान से दूर रहे फाटी ने पिछले महीने वापसी की लेकिन लगातार तीन मैचों में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर आये । पहली बार वह इस मैच में शुरूआती टीम में थे । मेस्सी बार्सीलोना के साथ करार खत्म होने के बाद पेरिस सेंट जर्मेन के लिये खेल रहे हैं। अन्य मैचों में तीसरे स्थान पर काबिज सेविला ने सेल्टा विगो को 1 . 0 से हराया । वहीं ओसासुना ने विलारीयाल को 2 . 1 से मात दी। रायो वालेकानो ने एल्चे को 2 . 1 से हराया।

इसे भी पढ़ें…

जातिवादी टिप्पणी मामले में युवराज सिंह गिरफ्तार, जमानत पर रिहा