कुशीनगर: संत पुष्पा इंटर कालेज में आयोजित हुआ मतदाता जागरुकता कार्यक्रम

कुशीनगर: संत पुष्पा इंटर कालेज में आयोजित हुआ मतदाता जागरुकता कार्यक्रम

कुशीनगर। संत पुष्पा इंटर कालेज ढाढा में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि डीएम एस राजलिंगम रहें। कार्यक्रम में हाटा तहसील के सुकरौली,हाटा,व मोतीचक विकास खंड के सभी प्रधान ,सभासद, कोटेदार व शिक्षकों उपस्थित रहे। नुक्कड़ नाटक ने अतिथियों का मोहा मन शनिवार को संत पुष्पा इंटर कालेज परिसर में …

कुशीनगर। संत पुष्पा इंटर कालेज ढाढा में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि डीएम एस राजलिंगम रहें। कार्यक्रम में हाटा तहसील के सुकरौली,हाटा,व मोतीचक विकास खंड के सभी प्रधान ,सभासद, कोटेदार व शिक्षकों उपस्थित रहे।

नुक्कड़ नाटक ने अतिथियों का मोहा मन

शनिवार को संत पुष्पा इंटर कालेज परिसर में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गीत, कविता व नुक्कड़ नाटक से उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया।डीएम एस0 राजलिंगम ने ग्राम प्रधान कोटेदारो से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील किया।

लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूर करें मतदान

डीएम एस राजलिंगम ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान सभी का अधिकार है। पिछले चुनाव में मतदान की प्रतिशतता कम थी इसके लिए मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों ग्राम प्रधानों तथा कोटेदारों से अपील की कि जनपद कुशीनगर में विधानसभा निर्वाचन में मत की प्रतिशतता को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाए।

उन्होंने कहा कि दिव्यांग व वृद्ध मतदाता भी प्रोत्साहित करें।।इस दौरान खंड विकास अधिकारी सुकरौली हाटा व मोतीचक ऊषा पाल, सुशील कुमार सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव ईओ अजय कुमार सिंह, सिस्टर अल्विना, सिस्टर जोइसी, सिस्टर आन मैरी, सिस्टर अनूप चन्द्र भूषण कांत ओझा, रविशंकर पांडेय,राजन जायसवाल, राममिलन, अखिलेश कुमार,दधिबल सिंह,अतिउल्लाह शिक्षक संघ के जिला मंत्री राजकुमार सिंह,राम दिनेश सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह, अरविंद यादव, दिलीप कुमार गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: रिलायंस का दुनिया के सबसे बड़े ब्लू हाइड्रोजन उत्पादकों में शामिल होने का लक्ष्य