कोलकाता: SSC भर्ती घोटाले में सीबीआई ने किया आरोप पत्र दायर

कोलकाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले के सिलसिले में शुक्रवार को कोलकाता की अलीपोर अदालत में पहला आरोप पत्र दायर किया। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि आरोप पत्र में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और एसएससी के पूर्व सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा समेत 16 आरोपियों …

कोलकाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले के सिलसिले में शुक्रवार को कोलकाता की अलीपोर अदालत में पहला आरोप पत्र दायर किया। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि आरोप पत्र में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और एसएससी के पूर्व सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा समेत 16 आरोपियों के नाम हैं। इस मामले में चटर्जी और सिन्हा को गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढे़ें – Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को कोर्ट ने दिया झटका, 31 अगस्त तक न्यायिक हिरासत बढ़ाई

कोलकाता उच्च न्यायालय के निर्देश पर जांच एजेंसी राज्य के उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की तफ्तीश कर रही है। चटर्जी के शिक्षा मंत्री रहने के दौरान कथित अनियमितताएं हुईं थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चटर्जी को जुलाई के आखिरी में गिरफ्तार किया था। तब वह राज्य के उद्योग और वाणिज्य मंत्री थे। उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके विभाग वापस ले लिए गए थे। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें निलंबित कर दिया है। सीबीआई ने अगस्त में सिन्हा को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढे़ें – शिक्षक भर्ती घोटाला: कानपुर अपर नगर आयुक्त के विरुद्ध होगी जांच, गठित की गई तीन सदस्यीय कमेटी