किच्छा: डेढ़ लाख का सामान गायब, दो डिलीवरी ब्वॉय पर रिपोर्ट दर्ज

किच्छा: डेढ़ लाख का सामान गायब, दो डिलीवरी ब्वॉय पर रिपोर्ट दर्ज

किच्छा, अमृत विचार। अमेजॉन कंपनी में कार्यरत डिलीवरी कर्मचारियों ने कंपनी द्वारा ग्राहक के लिए भेजे गए करीब डेढ़ लाख से अधिक कीमत के सामान की चोरी कर खाली पैकेट कंपनी कार्यालय में जमा करा दिए। पैकेट में समान नहीं मिलने के बाद अमेजॉन कंपनी के अधिकारी ने दोनों डिलीवरी ब्वॉय के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप …

किच्छा, अमृत विचार। अमेजॉन कंपनी में कार्यरत डिलीवरी कर्मचारियों ने कंपनी द्वारा ग्राहक के लिए भेजे गए करीब डेढ़ लाख से अधिक कीमत के सामान की चोरी कर खाली पैकेट कंपनी कार्यालय में जमा करा दिए। पैकेट में समान नहीं मिलने के बाद अमेजॉन कंपनी के अधिकारी ने दोनों डिलीवरी ब्वॉय के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत दी। फिलहाल पुलिस ने दोनों कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में विक्रम विहार 4, नई दिल्ली निवासी तुषार बग्गा ने कहा कि वह अमेजॉन कंपनी में कार्यरत है। कंपनी अधिकारी तुषार बग्गा ने कहा कि कंपनी का एक डिलीवरी सेंटर किच्छा में वार्ड आठ स्थित दिशा पब्लिक स्कूल के पास है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि 5 सितंबर 2021 से 15 सितंबर 2021 तक कंपनी के दो डिलीवरी एसोसिएट ग्राम गोरखपुर, पोस्ट कानपुर, यूपी निवासी अमित कुमार तथा रानीपुर, कानपुर, यूपी निवासी दुर्गेश गंगवार को ग्राहक का आर्डर पहुंचाने के लिए 8 पैकेट दिए थे, जो कि उन्होंने ग्राहक से संपर्क नहीं होने का बहाना बनाकर डिलीवरी सेंटर पर वापस जमा करा दिए।

कंपनी अधिकारी तुषार के अनुसार जब उन्होंने स्टॉक चेकिंग के दौरान वापस किए गए 8 पैकेट की जांच की तो ज्ञात हुआ कि पैकेट में रखा सारा सामान नकली है। शिकायतकर्ता तुषार बग्गा के अनुसार दोनों कर्मचारियों ने गलत तरीके से निजी स्वार्थों के चलते कंपनी को 1 लाख 69 हजार 146 रुपए का नुकसान पहुंचाने का काम किया। पुलिस को दी शिकायत में कंपनी अधिकारी तुषार ने दोनों कर्मचारियों पर धोखाधड़ी कर कंपनी को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों डिलीवरी कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।