खटीमा: हाइवे में हमला करने के 16 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

खटीमा: हाइवे में हमला करने के 16 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

खटीमा, अमृत विचार। सितारगंज हाइवे स्थित भूड़ कस्बे में कार को रोककर हमले के आरोप में पुलिस ने एक नामजद व 15 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़ित ने कहा कि है कि नामजद आरोपी ने अपने साथियों के साथ घात लगाकर हमला किया। कोतवाली पुलिस के अनुसार कंजाबाग निवासी रोहित बोरा …

खटीमा, अमृत विचार। सितारगंज हाइवे स्थित भूड़ कस्बे में कार को रोककर हमले के आरोप में पुलिस ने एक नामजद व 15 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़ित ने कहा कि है कि नामजद आरोपी ने अपने साथियों के साथ घात लगाकर हमला किया।

कोतवाली पुलिस के अनुसार कंजाबाग निवासी रोहित बोरा ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि वह अपने साथी संजय गोस्वामी के साथ 11 मई की रात करीब 8.20 बजे पंचवटी कालोनी थारू विकास भवन के पास से अपनी कार से लौट रहा था। जैसे ही वह सितारगंज रोड पर भूड़ में पहुंचे। आरोप लगाया कि रोड के किनारे खड़े आरोपी नेत्रपाल सिंह ने उसकी कार को रुकने का इशारा किया। उसने नेत्रपाल से जान पहचान के नाते कार रोक दी।

शीशा खोलकर पूछा कि क्या बात है। इतने में आरोपी नेत्रपाल व उसके अन्य 15 साथी जो पहले से ही एक राय होकर घात लगाकर लाठी डंडों से लैस थे, आरोपी नेत्रपाल का इशारा मिलते ही कार को घेर लिया। उसे व उसके दोस्त संजय को कार से बाहर निकालकर गाली गलौच व लात घूसों तथा लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस बीच उन दोनों के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़ कर आए, इस पर आरोपी भागने लगे। दोनों का सरकारी अस्पताल में उपचार किया गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी नेत्रपाल सिंह व अन्य 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।