खटीमा: पुराने तहसील परिसर में दो करोड़ से बनेंगी पटवारी चौकियां

खटीमा, अमृत विचार। पुराने तहसील परिसर में क्षेत्र की सभी पटवारी चौकियों का निर्माण जल्द होगा। इसके लिए शासन से 2 करोड़ रुपए स्वीकृत हो गए हैं। गुरुवार को पुराने भवन के ध्वस्तीकरण की नीलामी होनी थी। एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा उनको जानकारी न होने की सूचना देने …

खटीमा, अमृत विचार। पुराने तहसील परिसर में क्षेत्र की सभी पटवारी चौकियों का निर्माण जल्द होगा। इसके लिए शासन से 2 करोड़ रुपए स्वीकृत हो गए हैं। गुरुवार को पुराने भवन के ध्वस्तीकरण की नीलामी होनी थी। एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा उनको जानकारी न होने की सूचना देने पर तिथि आगे बढ़ा दी है।

बता दें कि नई तहसील बनने के बाद पुराने तहसील परिसर के एक हिस्से में खटीमा गोलीकांड के शहीदों की स्मृति में शहीद स्मारक बन गया है। परिसर के एक हिस्से में पुराने भवनों में पटवारी चैकियां बनीं हैं। पुराने भवनों को गिराकर पटवारी चैकियों का निर्माण होना है। एसडीएम बिष्ट ने बताया कि 13 कमरों के भवन के निर्माण के लिए 2 करोड़ स्वीकृत हैं। पुराने भवन के ध्वस्तीकरण के लिए नीलामी की प्रक्रिया चल रही है। गुरुवार को नीलामी होनी थी, जिसकी तिथि आगे बढ़ा दी है। इस दौरान तहसीदार शुभांगिनी आदि मौजूद रहे।