खटीमा: यूपी सीमा से सटे क्षेत्र में बढ़ी चोरों की दहशत, कांग्रेस नेता पर हमला कर किया घायल

खटीमा: यूपी सीमा से सटे क्षेत्र में बढ़ी चोरों की दहशत, कांग्रेस नेता पर हमला कर किया घायल

खटीमा, अमृत विचार। यूपी सीमा से सटे क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से चोरों के आने की दूसरी घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मचा है। ताजा मामले में चोरों ने कांग्रेस नेता पर हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस ने गन्ने के खेत में रात में कांबिग की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। …

खटीमा, अमृत विचार। यूपी सीमा से सटे क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से चोरों के आने की दूसरी घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मचा है। ताजा मामले में चोरों ने कांग्रेस नेता पर हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस ने गन्ने के खेत में रात में कांबिग की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम सुनपहर में बुधवार की रात समय लगभग 10 बजे करीब आधा दर्जन चोर कांग्रेस नेता लखविंदर सिंह उर्फ लक्की के फार्म से लगे गन्ने के खेत में चोरी के इरादे से घूम रहे थे। खेत में हलचल होने की भनक लगने पर उन्होंने इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी। जिस पर कांग्रेसी नेता लखविंदर सिंह पड़ोसी को साथ लेकर गन्ने के खेत में पहुंचे और एक चोर को दबोच लिया। इस पर चोर गिरोह ने लखविंदर सिंह पर हमला कर दिया और साथी को छुड़ाकर भाग निकले। घटना की सूचना 17 मील पुलिस को दी गई। घटना का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल भारी पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस गन्ने के खेत में घंटों कम्बिंग की। लेकिन तब तक चोर गिरोह फरार हो गए थे।

इधर, बताया गया कि मंगलवार की रात को भी ग्राम रघुलिया क्षेत्र में चोरों की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इस पर खटीमा सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ चोरों की तलाश में खेतों में कम्बिंग की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली वहीं सीओ ने ग्रामीणों से रात के समय सतर्कता बरतने के साथ ही क्षेत्रीय चौकी प्रभारी से रात के समय गस्त बढ़ाने को कहा है।

टीम में सीओ भंडारी, एसएसआई देवेंद्र गौरव, चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल, कांस्टेबल हरेंद्र थापा, चरण सिंह, कुलदीप सिंह, विपिन कुमार रहे। उधर, बंडिया के ग्राम प्रधान धमेंद्र कुमार, मझोला के ग्राम प्रधान महेंद्र पटेल, हल्दी के समाजसेवी गुरप्रीत सिंह खिंडा, रघुलिया वनगवां के प्रधान गुरुमेज सिंह आदि ने रुद्रपुर में एडीशनल एसपी मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें 17 मील पुलिस चौकी को रात्रि में चोरी आदि की घटनाओं पर अंकुश के लिए गाड़ी उपलब्ध कराने का आग्रह किया। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस द्वारा रात में गश्त की जा सके।