खटीमा: हादसे में एमआर व ठेले वाले की मौत

खटीमा, अमृत विचार। सितारगंज हाइवे पर झनकट-नानकसागर के बीच सड़ासड़िया के पास मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में एक बाइक सवार व ठेली वाले की मौत हो गई। मृतक बाइक सवार सितारगंज निवासी दवा कंपनी का एमआर निकला। जबकि ठेली वाले की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर …

खटीमा, अमृत विचार। सितारगंज हाइवे पर झनकट-नानकसागर के बीच सड़ासड़िया के पास मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में एक बाइक सवार व ठेली वाले की मौत हो गई। मृतक बाइक सवार सितारगंज निवासी दवा कंपनी का एमआर निकला। जबकि ठेली वाले की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

कोतवाली पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे के आस-पास सितारगंज रोड में सड़ासड़िया के पास सड़क हादसे में एक बाइक सवार व ठेली वाले व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली। 108 सेवा ने दोनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में बाइक सवार की शिनाख्त सितारगंज के वार्ड संख्या 6 निवासी 21 वर्षीय अर्जुन रस्तोगी पुत्र स्व.जगतार रस्तोगी के रूप में हुई। मृतक के जीजा प्रवीन रस्तोगी ने बताया कि अर्जुन रूद्रपुर की लोफार्ट फार्मा का एमआर था। दो दिन के टूर पर चंपावत दवा के आर्डर लेने गया था।

मंगलवार की रात चंपावत से लौट रहा था। मृतक अविवाहित व परिवार में भाई दीपक, बहन लक्ष्मी, छाया व मां पुष्पा रस्तोगी है। वह जनवरी 2021 से एमआर का कार्य कर रहा था। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। एसआई प्रकाश चंद ने बताया कि मृतक ठेली वाले की शिनाख्त के लिए प्रयास जारी है।