खटीमा: ससुरालियों पर नदी में धक्का देकर मारने के प्रयास का आरोप

खटीमा, अमृत विचार। एक विवाहिता ने पति समेत 14 ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट व जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने रिपार्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के अनुसार ग्राम गुरुखड़ा निवासी सिमरन राना पुत्री महेश सिंह राना ने कहा है कि उसकी 25 फरवरी 21 …

खटीमा, अमृत विचार। एक विवाहिता ने पति समेत 14 ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट व जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने रिपार्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार ग्राम गुरुखड़ा निवासी सिमरन राना पुत्री महेश सिंह राना ने कहा है कि उसकी 25 फरवरी 21 को गांव के सोनू सिंह से शादी हुई थी। शादी में सामान, बाइक, गहने, दान दहेज दिया। लेकिन ससुरालियों ने कहा कि हम लोग सरकारी नौकरी में हैं उस हैसियत से तेरे मां बांप ने कुछ भी नहीं दिया। अकसर भूखा रखते थे, गाड़ी व एक लाख रुपये दहेज में न लाने पर मारपीट करने लगे। 15 अप्रैल 2021 को सास, ससुर व पति ने अन्य आरोपियों के साथ सांठगांठ कर योजना बनाई कि उसे पूर्णागिरि ले गए और वापस लौटते समय टनकपुर में ब्रहमदेव पुल से गुजरते समय उसे धक्का देकर नदी में डुबोकर मारने की कोशिश की।

उसने पुल में लगे लोहे के एंगल पकड़कर अपनी जान बचाई। इसके बाद 19 अप्रैल 2021 को दिन में पति, ससुर, जेठ, जिठानी, चचिया सास-ससुर, दादी सास, ननद, नन्दोई सभी लोगों ने दहेज के लिए मार पीटकर मात्र पहने हुए कपड़े में घर से धक्का देकर निकालने की कोशिश की और कहा कि यदि तू मायके से बड़ी गाड़ी व नगदी नहीं लाई तो हम तुझे अपने घर में नहीं रखेंगे। इस घटना की शिकायत 112 नंबर काल करने पुलिस को दी। पुलिस उसे व उसके ससुराल वालों को समझाकर चले गए।

इसके बाद फिर मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह अपने मायके आकर बीमार पड़ गई। जिसका इलाज उसके माता-पिता ने कराया। 2 मार्च 2022 को करीब शाम छह बजे उसके पति ने बहाने से उसे घर बुलाया और दौड़ाकर पीटा। 112 नंबर पर पुलिस को कॉल किया तब पुलिस को आता देख आरोपी भागे।

कहा है कि उसने घटना की मोबाइल वीडियो भी बनाई है। महिला हेल्प लाइन अध्यक्ष रुद्रपुर को भेजी तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने ग्राम गुरुखुड़ा निवासी आरोपी पति सोनू सिंह, सास मंजू देवी, ससुर ओम प्रकाश,जेठ मोनू, दादी सास, चचिया सास सरोजनी, चचिया ससुर संजीत सिंह, ताई सास कमलेश देवी, ताई ससुर दुर्जन सिंह, जेठ रजनीश सिंह, जेठानी कविता, जेठ प्रमोद सिंह, ननद कल्पना, शक्ति सिंह समेत कुल 14 आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 427, 504,506, 498ए, 452, दहेज अधिनियम में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।