काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस तीन दिन के लिए रद्द

काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस तीन दिन के लिए रद्द

हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस को रेलवे ने सप्ताह में तीन दिन के लिए रद्द कर दिया है। यह ट्रेन अब मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को रद्द रहेगी। इसके साथ ही रेलवे ने दिसंबर, जनवरी एवं फरवरी में ट्रेन रद्द होने की लिस्ट जारी कर दी है। एसटीएम पीके अस्थाना ने बताया …

हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस को रेलवे ने सप्ताह में तीन दिन के लिए रद्द कर दिया है। यह ट्रेन अब मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को रद्द रहेगी। इसके साथ ही रेलवे ने दिसंबर, जनवरी एवं फरवरी में ट्रेन रद्द होने की लिस्ट जारी कर दी है।

एसटीएम पीके अस्थाना ने बताया कि ट्रेन नंबर 05036 व 05035 काठगोदाम-दिल्ली व दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस सप्ताह में केवल सोमवार, बुधवार शुक्रवार एवं रविवार को संचालित होगी। उन्होंने बताया है कि दिसंबर में 13 दिन, जनवरी एवं फरवरी 2022 में 12-12 दिन दोनों ओर से ट्रेन को रद्द किया गया है।

रेलवे का मामना है कि पहले से लिस्ट जारी होने के चलते यात्रियों को परेशानी नहीं होगी और वह अन्य साधनों से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। इसके पीछे आने वाले दिनों में पड़ने वाला कोहरा प्रमुख कारण बताया जा रहा है।

इन तारीख को नहीं चलेगी ट्रेन
दिसंबर में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30
जनवरी में 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29
फरवरी में 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15,17, 19, 22, 24, 26

काठगोदाम एक्सप्रेस से दिल्ली के साथ ही रामपुर एवं मुरादाबाद के लिए हल्द्वानी से काफी संख्या में यात्री जाते हैं। काठगोदाम एक्सप्रेस के रद्द होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ट्रेन के रद्द होने से उन्हें रोडवेज बस या फिर अन्य वाहनों से यात्रा करनी पड़ेगी।

इससे उनकी जेब पर भी असर पड़ेगा वहीं यात्रा के दौरान समय भी अधिक लगेगा। ट्रेन के रद्द होने के कारण यात्रियों के माथे पर चिंता की लकीर खिंचना शुरू हो गया है। रेलवे का मानना है कि पहले से सूचना देने पर यात्रा करने वाले यात्रियों को कम असुविधा होगी। यात्री ट्रेन के भरोसे न रहकर अन्य संसाधनों से अपनी यात्रा कर सकते हैं।