कश्मीर विश्वविद्यालय ने डाटा हैकिंग की जांच की शुरू, 10 लाख छात्रों के डाटा में लगा था सेंध 

कश्मीर विश्वविद्यालय ने डाटा हैकिंग की जांच की शुरू, 10 लाख छात्रों के डाटा में लगा था सेंध 

श्रीनगर। कश्मीर विश्वविद्यालय ने बुधवार को कहा कि वह दस लाख छात्रों के व्यक्तिगत डाटा मेंं कथित रूप से सेंध लगाने के मामले की जांच कर रहा है। यहां ऐसी रिपोर्ट सामने आयी है कि विश्वविद्यालय साइबर हमले का शिकार हो गया है और उसके दस लाख छात्रों के व्यक्तिगत डेटा को हैक कर बिक्री …

श्रीनगर। कश्मीर विश्वविद्यालय ने बुधवार को कहा कि वह दस लाख छात्रों के व्यक्तिगत डाटा मेंं कथित रूप से सेंध लगाने के मामले की जांच कर रहा है। यहां ऐसी रिपोर्ट सामने आयी है कि विश्वविद्यालय साइबर हमले का शिकार हो गया है और उसके दस लाख छात्रों के व्यक्तिगत डेटा को हैक कर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। कथित डेटाबेस को हैकिंग फोरम पर 250 डॉलर में बिक्री के लिए रखा गया है। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा “कथित उल्लंघन का विश्लेषण किया जा रहा है।

प्रारंभिक विश्लेषण के अनुसार, यह पाया गया है कि डेटा में कोई बदलाव नहीं किया गया।” उन्होंने कहा, कि डाटा में किसी तरह की गडबड़ी (जो पहले से ही सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध है) के बारे में गहराई से विश्लेषण किया जा रहा है और विश्लेषण के आधार पर विश्वविद्यालय आगे की कार्रवाई करेगा और उचित कानूनी उपाय करेगा।”

ये भी पढ़ें – नीतीश कुमार ने शपथ लेने से पहले लालू प्रसाद यादव से की बात: सांसद मीसा भारती

 

ताजा समाचार