काशीपुर: जसपुर कोतवाल पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने की खुदकुशी की कोशिश

काशीपुर: जसपुर कोतवाल पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने की खुदकुशी की कोशिश

काशीपुर, अमृत विचार। जसपुर के निलंबित कोतवाल पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने अधिक मात्रा में नशे की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई। दरअसल गुरुवार को …

काशीपुर, अमृत विचार। जसपुर के निलंबित कोतवाल पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने अधिक मात्रा में नशे की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई।

दरअसल गुरुवार को महिला का कथित तौर पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें वह कोतवाल पर लगाए आरोपों को वापस लेने की बात कह रही है। बीती 27 सितंबर को डीजीपी अशोक कुमार ने यौन शोषण के आरोप में जसपुर कोतवाल अशोक कुमार को निलंबित कर दिया था। इस मामले की जांच सीओ काशीपुर वंदना वर्मा को सौंपी गई।

शुक्रवार की सुबह शिकायतकर्ता महिला ने आत्महत्या करने की नियत से अधिक मात्रा में नींद की गोलियां खा लीं। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। उसने गोली खाने की सूचना अपनी मां को दी। जिसके बाद उसकी मां ने अधिवक्ता संजीव आकाश को फोन कर उसको बचा लेने की अपील की। जिसके बाद अधिवक्ता ने आईटीआई थाना क्षेत्र स्थित महिला के घर पहुंचकर उसको सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

महिला का मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस दौरान घटना से संबंधित एक कथित नोट भी बरामद हुआ है। सूचना पर सीओ वंदना वर्मा पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंची। उन्होंने महिला के बयान दर्ज कर डॉक्टर से भी पूछताछ की। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि महिला के बयान दर्ज किए गए हैं।

बरामद पत्र की जांच की जा रही है। एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि सीओ पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचकर पूछताछ की है। महिला के सही होने पर बरामद कथित पत्र व अन्य तथ्यों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।