काशीपुर: ब्लॉक स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में छह स्कूलों के 32 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

काशीपुर, अमृत विचार। श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने भार वर्ग में बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किए। शुक्रवार को विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी आरएस नेगी, जत्थेदार बाबा हरि सिंह, प्रधानाचार्य सुरुचि सक्सेना ने दीप …

काशीपुर, अमृत विचार। श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने भार वर्ग में बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किए।

शुक्रवार को विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी आरएस नेगी, जत्थेदार बाबा हरि सिंह, प्रधानाचार्य सुरुचि सक्सेना ने दीप जलाकर किया। बीईओ नेगी ने विद्यार्थियों को शिक्षा में खेलों का प्रयोग करते हुए अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता में ब्लॉक के छह स्कूलों के 32 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अंडर-17 बालक वर्ग में श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज के छात्र अरुण (55), हिमांशु (45), सिराज (57), वासु (40), मनीष (50), बालिका वर्ग में इसी स्कूल की छात्रा अनुप्रिया (36), प्रियंका (48), जीबी पंत स्कूल की प्रियंका (48), करीना (63), कविता मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्रियंका (40), अंडर-14 बालक वर्ग में साईं पब्लिक स्कूल के लक्ष्य, बालिका वर्ग में श्री गुरुनानक स्कूल की नंदिनी (32), साक्षी (36), मीनाक्षी (32), साई पब्लिक स्कूल की हिमांशी (32) ने स्वर्ण पदक हासिल किया। संचालन आरती खुराना ने किया। रेफरी अनामिका वर्मा रही।

इस मौके पर सीआरसी समन्वयक सुरेश सिंह, जोगेंदर सिंह छीना, कुलवंत सिंह, प्रगट सिंह, प्रधानाचार्य शालिनी गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, गुरजीत कौर, अमित वत्सल, अमित सनवाल आदि रहे।