कानपुर: अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा, परिजनों ने हाइवे किया जाम

बिल्हौर/कानपुर,अमृत विचार । बिल्हौर कोतवाली के बीबीपुर गांव के समीप स्थित बिल्हौर सिटी के नाम से संचालित एक नर्सिंग होम में गुरुवार को महिला मरीज की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और शव जीटी रोड़ पर जाम लगाते हुए हंगामा और प्रदर्शन किया। हालांकि आनन- फानन में बिल्हौर कोतवाली की …

बिल्हौर/कानपुर,अमृत विचार । बिल्हौर कोतवाली के बीबीपुर गांव के समीप स्थित बिल्हौर सिटी के नाम से संचालित एक नर्सिंग होम में गुरुवार को महिला मरीज की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और शव जीटी रोड़ पर जाम लगाते हुए हंगामा और प्रदर्शन किया। हालांकि आनन- फानन में बिल्हौर कोतवाली की पुलिस ने मोर्चा संभाला और जैसे -तैसे परिजनों को शांत कराया। देर रात तक चली पंचायत में किसी तरह से मृतक के परिजन समझौते के लिए राजी हुई।

कोतवाली क्षेत्र के चौबिगई गांव निवासी शंकुतला देवी पत्नी शिवनरायन की बच्चेदानी में कुछ समस्या आ गई थी। जिसके बाद 27 सितंबर को शंकुतला का ऑपरेशन बिल्हौर सिटी हॉस्पिटल में किया गया था। गुरुवार को अचानक महिला की हालत बिगड़ी और आनन-फानन में परिजनों से खून की मांग की गई। आरोप है कि खून की व्यवस्था ना होने पर कानपुर स्थित डॉ. चमन ने अपने ही हॉस्पिटल में महिला का रेफर कर दिया। वहां महिला की मौत हो गई।

परिजन शव कानपुर से बिल्हौर ले आए और जीटी रोड जाम करते हुए डाक्टरों पर गलत उपचार का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आनन -फानन में कोतवाल अतुल कुमार सिंह व सीओ राजेश कुमार कई थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को सड़क से हटाया। परिजनों का आरोप है कि 22 सितंबर को शंकुतला को भर्ती किया गया था। तब से लेकर आज तक शंकुतला को रक्तस्राव हो रहा था जो बंद नहीं हुआ। इस कारण उसके शरीर में खून की भारी कमी हो गई थी ।

ये भी पढ़ें-हरदोई: राज्यसभा सांसद के गांव में अज्ञात हमलावरों ने की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

बरेली: पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार BSP में शामिल, कांग्रेस का छोड़ा दामन
लखनऊ: कारोबारियों ने की प्रशासन से अपील, कहा- नहीं जमा कराएं लाइसेंसी असलहे, मांगी छूट, बताई यह मजबूरी... 
Banda: मुख्तार, अतीक व अशरफ के लिए काल बना रमजान माह; तीनों की मौतों में हैं और भी समानताएं...जानें
बहराइच: दुलारपुर के टोल प्लाजा से जनता को हो रहा नुकसान, समस्या भांप विधान परिषद सदस्य ने केंद्रीय सड़क मंत्री को भेजा पत्र 
पीलीभीत: लापरवाही...बिना पोस्टमार्टम कराए ही दफना दिए गोवंश के शव, मौत की वजह भी नहीं जानी, जानिए पूरा मामला
पीलीभीत: डकैती में एक और बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों पैर में लगी गोली, जानिए पूरा मामला