कानपुर: आईपीएल में सट्टा लगाने गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर: आईपीएल में सट्टा लगाने गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर। आईपीएल-15 में रोचक मैचों के बाद क्रिकेट में सट्टा लगाने वाले सटोरियों की सक्रियता बढ़ गयी है। खासकर चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ जायंट्स के रोमांचक में लखनऊ की जीत के बाद तो सटोरियों के हौसले बुलंद गए। कानपुर क्राइम ब्रांच कीटीम ने गोविंदनगर क्षेत्र के मकान में छापा मारकर देशभर में ऑनलाइन सट्टा लगवाने …

कानपुर। आईपीएल-15 में रोचक मैचों के बाद क्रिकेट में सट्टा लगाने वाले सटोरियों की सक्रियता बढ़ गयी है। खासकर चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ जायंट्स के रोमांचक में लखनऊ की जीत के बाद तो सटोरियों के हौसले बुलंद गए। कानपुर क्राइम ब्रांच कीटीम ने गोविंदनगर क्षेत्र के मकान में छापा मारकर देशभर में ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक मौके से कैश और कुछ इलेक्ट्रानिक उपकरणों की बरामदगी की गयी है। क्राइम ब्रांच द्वारा डाली गयी दबिश में गिरफ्तार किए गए सटोरियों के पास से 45 लाख रुपये, 27 मोबाइल और दो टेबलेट (टैब) बरामद किए गए हैं। पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है।

पुलिस का दावा है कि इन सटोरियों के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। आईपीएल का यह सट्टा गोविंद नगर थाना क्षेत्र के एक मकान में चल रहा था। देश भर में सट्टा Probetx.com से ONLINE सट्टेबाजी चल रही थी। पुलिस सट्टेबाजी के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है।

यह भी पढ़ें: रायगढ़: ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, हादसे में तीन दोस्तों की मौत