कानपुर: बचाव के लिए लोग चिल्लाते रहे, छात्र ने ट्रेन के आगे आकर दी जान

कानपुर: बचाव के लिए लोग चिल्लाते रहे, छात्र ने ट्रेन के आगे आकर दी जान

कानपुर। हट जाओ, भागो, क्यों जान देना चाहते हो, यह शोर था बिठूर का। यहां बीफार्मा का एक छात्र ट्रैक पर जान देने के लिए खड़ा था। सामने ट्रेन आ रही थी। इसलिए लोग शोर मचा रहे थे। छात्र ट्रैक से नहीं हटा और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। गाजीपुर …

कानपुर। हट जाओ, भागो, क्यों जान देना चाहते हो, यह शोर था बिठूर का। यहां बीफार्मा का एक छात्र ट्रैक पर जान देने के लिए खड़ा था। सामने ट्रेन आ रही थी। इसलिए लोग शोर मचा रहे थे। छात्र ट्रैक से नहीं हटा और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। गाजीपुर जिले के मनिहारी खास निवासी रामकृति यूपी पुलिस में सिपाही हैं।

उनका 21 वर्षीय बेटा पवन कुमार मनिहारी गाजीपुर जिले के मनिहारी ख़ास निवासी रामकृति यूपी पुलिस में कांस्टेबल है। उनका बेटा पवन कुमार (21) मंधना में किराए पर रहकर एक मेडिकल कालेज में बीफार्मा की पढ़ाई कर रहा था। परीक्षा की तैयारियां न होने से परेशान था।

द्वितीय वर्ष के इस छात्र ने इस बात को अपने साथियों को भी बताया था। बिठूर के मंधना कोठी गांव के पास शुक्रवार सुबह आठ बजे वह ट्रैक पर खड़ा था। हाथ मे रजिस्टर लिए हुए था। तभी अनवरगंज से फर्रुखाबाद बाद कि ओर जा रही ट्रेन को देख लोगों ने शोर मचाया पर वह नहीं हटा। परिणामस्वरूप कट कर उसकी मौत हो गई। पुलिज़ ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें-हरदोई : ट्रेन के आगे कूदकर किसान ने दी जान, गृह कलह से तंग आकर उठाया घातक कदम