कानपुर: मेडिकल कॉलेज के तीन दर्जन से ज्यादा छात्र बीमार, लखनऊ भेजे जाएंगे 70 सैंपल

कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के तीन दर्जन से अधिक छात्र बीमार हो गए हैं। कुछ ही हालत गंभीर है। उनमें तेज बुखार, वायरल, शरीर और जोड़ों में दर्द की समस्या है। मंगलवार को कॉलेज प्रशासन ने कैंप लगाकर छात्रों की जांच कराई। स्वाइन फ्लू, मलेरिया, डेंगू, कोविड समेत अन्य संक्रमण के टेस्ट हुए, …

कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के तीन दर्जन से अधिक छात्र बीमार हो गए हैं। कुछ ही हालत गंभीर है। उनमें तेज बुखार, वायरल, शरीर और जोड़ों में दर्द की समस्या है। मंगलवार को कॉलेज प्रशासन ने कैंप लगाकर छात्रों की जांच कराई। स्वाइन फ्लू, मलेरिया, डेंगू, कोविड समेत अन्य संक्रमण के टेस्ट हुए, लेकिन किसी में कुछ नहीं निकला। 70 छात्रों का खून का नमूना लिया गया है, जिसे बुधवार को एसजीपीजीआई लखनऊ और किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा जाएगा।

पिछले तीन दिनों से मेडिकल कॉलेज के बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाले छात्रों में वायरल, तेज बुखार, सिर में दर्द, जाड़ा देकर बुखार आने की समस्या बढ़ गई। पहले दिन तीन छात्रों को हैलट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया, जबकि सोमवार को एक छात्रा गंभीर हालत में इमरजेंसी में पहुंची। बुधवार को डेढ़ दर्जन अन्य छात्रों के बीमार होने का पता चला, जिसके बाद प्राचार्य प्रो. संजय काला ने कैंप लगवाकर जांच कराई। प्रो. काला के मुताबिक अब तक हुई जांच में किसी तरह का कोई संक्रमण नहीं मिला है। चिकुनगुनिया, जापानी और दिमागी बुखार की जांच के लिए बुधवार को सैंपल लखनऊ भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें-बरेली: परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी को लेकर रुहेलखंड विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा, गेट पर जड़ा ताला