कानपुर: मस्जिदों से इमामों ने की अपील, पत्थरबाज नहीं, अग्निवीर बनकर मुल्क की सेवा करें युवा

कानपुर: मस्जिदों से इमामों ने की अपील, पत्थरबाज नहीं, अग्निवीर बनकर मुल्क की सेवा करें युवा

कानपुर। शहर की छह मस्जिदों से नमाज पढ़ाने वाले इमामों ने अपील की है कि बेरोजगार युवक अग्निपथ योजना का लाभ उठाकर अग्निवीर बनकर देश की सेवा करें। यह अनूठी पहल आल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के राष्ट्रीय महामंत्री हाजी सलीश की कोशिशों का नतीजा है। हालांकि उनकी अपील का असर फिलहाल छह मस्जिदों तक …

कानपुर। शहर की छह मस्जिदों से नमाज पढ़ाने वाले इमामों ने अपील की है कि बेरोजगार युवक अग्निपथ योजना का लाभ उठाकर अग्निवीर बनकर देश की सेवा करें। यह अनूठी पहल आल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के राष्ट्रीय महामंत्री हाजी सलीश की कोशिशों का नतीजा है। हालांकि उनकी अपील का असर फिलहाल छह मस्जिदों तक ही सीमित रहा है पर हाजी का दावा है कि अगले जुमे की नमाज के बाद अधिकतर मस्जिदों के इमाम मुस्लिम आवाम से यह अपील करेंगे कि वे अग्निवीर बनें। काउंसिल का नेटवर्क अग्निपथ योजना के लाभ बताएगा।

जुमे की नमाज के बाद जिन मस्जिदों से अग्निपथ योजना का लाभ लेने की अपील की गयी है कि उनमें गौसिया मस्जिद शारदानगर, नारामऊ मस्जिद, रानीगंज मस्जिद रावतपुर, हरी मस्जिद बर्रा-6, मोहम्मदी मस्जिद तलाक महल, मजाहखां मस्जिद परेड प्रमुख हैं। जुमे की नमाज पर अलर्ट मोड पर रहे कानपुर में मस्जिदों से इस ऐलान को सकारात्मक रूप में लिया जा रहा है। हाजी सलीश मुस्लिम मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर हमेशा उठाते रहे हैं। उनका कहना है कि सुन्नी उलेमा काउंसिल से लाखों लोग जुड़े हैं। कही मुस्लिम विद्वान, मौलाना, इमाम आदि इसके सदस्य हैं।

ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के राष्ट्रीय महामंत्री हाजी सलीश ने अमृत विचार से बातचीत करते हुए कहा कि बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए अग्निपथ योजना एक बेहतर योजना है। हमारे नवयुवक अग्निवीर बनकर देश की सेवा कर सकेंगे। यह मुस्लिम युवाओं के लिए फक्र की बात है। उन्हें इस योजना का लाभ लेना चाहिए। हाजी सलीश कहते हैं कि इसको लेकर नाहक विवाद उत्पन्न किया जा रहा है। हम लोग क्यों भला इस विवाद पड़ें। कदापि नहीं पड़ना चाहिए।

वह कहते हैं कि 17 से लेकर 23 साल के बेरोजगार नौजवानों को अग्निवीर बनकर अपनी ताकत और शौर्य का प्रदर्शन करना चाहिए। हमारे ऊपर पत्थरबाज ठप्पा बिल्कुल नहीं लगना चाहिए। कौम देशभक्त है। गुरुवार को ही सुन्नी उलेमा काउंसिल की तरफ हाजी सलीश ने सभी मस्जिदों के इमामों को पत्र लिखा था कि उन्हें मस्जिद से की जाने वाली तकरीरों के जरिये अग्निपथ योजना के लिए मुस्लिम युवाओं को जागरूक करने को आगे आना चाहिए।

हाजी सलीश कहते हैं कि युवाओं को इससे रोजगार मिलेगा और देश में युवाओं की फौज तैयार होगी। उन्होंने कहा कि देश में युद्ध के हालात में अग्निवीर ही देश के लिए काफी मददगार साबित होंगे। हाजी सलीश ने कहा कि सुन्नी उलेमा काउंसिल की ओर से कानपुर की 400 मस्जिदों के इमामों को इस बाबत पत्र लिखा जाएगा।

यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह सहुलियत क्यों- सांसद वरुण गांधी