कानपुर: उर्सला में महिला मरीज चबा रहीं थीं गुटखा, चेकिंग में 27 के पास मिली पुड़िया

कानपुर: उर्सला में महिला मरीज चबा रहीं थीं गुटखा, चेकिंग में 27 के पास मिली पुड़िया

कानपुर, अमृत विचार। सरकारी अस्पतालों में गुटखा और तम्बाकू खाना सख्त मना है। लेकिन मंगलवार को उर्सला और डफरिन में जिला तम्बाकू नियंत्रण टीम द्वारा चेकिंग की गई तो अधिकारी हैरान रह गए। अस्पताल में भर्ती पुरुषों के साथ महिला मरीज भी गुटखा और तम्बाकू चबाते मिलीं। टीम ने कई तीमारदारों के बाद से भी …

कानपुर, अमृत विचार। सरकारी अस्पतालों में गुटखा और तम्बाकू खाना सख्त मना है। लेकिन मंगलवार को उर्सला और डफरिन में जिला तम्बाकू नियंत्रण टीम द्वारा चेकिंग की गई तो अधिकारी हैरान रह गए। अस्पताल में भर्ती पुरुषों के साथ महिला मरीज भी गुटखा और तम्बाकू चबाते मिलीं। टीम ने कई तीमारदारों के बाद से भी गुटखा और तम्बाकू की पुड़िया को जब्त किया। टीम ने चेतावनी दी की अगली बार मिले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत तम्बाकू नियन्त्रण जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ. महेश कुमार के निर्देश पर उर्सला और डफरिन चिकित्सालय परिसर में ला तम्बाकू नियंत्रण टीम द्वारा जिला सलाहकार निधि बाजपेयी ने टीम चिकित्सालय ओपीडी, गलियारे, वार्ड के अंदर भर्ती रोगी और तीमारदारों की सघन चेकिंग की।

टीम के द्वारा कुल 140 लोगों का परीक्षण किया। इसदौरान वार्ड के अंदर भर्ती मरीजों में 15 पुरुषों एवं 12 महिलाओं के पास तम्बाकू पाऊच मिले। जिसे टीम ने छीन लिया और चेतावनी दी गयी। चेकिंग में परिसर में एक दवा प्रतिनिधि सिगरेट पीते मिले। जिससे कोटपा 2003 के अन्तर्गत जुर्माना वसूला गया। टीम ने परिसर में उपस्थित सभी व्यक्तियों को तम्बाकू के भयावह परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

जिला सलाहकार निधि बाजपेयी ने तम्बाकू छोड़ने के उपाय बताये। उन्होंने कहा कि तम्बाकू प्रकोष्ठ में नीकोटेक्स दवा मुफ्त में मिलती है। जो तम्बाकू की लत को छोड़ने में मदद करती है। डॉ. मनीष सिंह, डॉ. चिरंजीव, डॉ. आरती ने तम्बाकू सेवन से होने वाली मधुमेह, पक्षाघात, नपुंसकता, बाँझपन, मनोरोग के बारे में जानकारी दी। इसदौरान कोर्डिनेटर डॉ. एसके निगम, वन्दना यादव, प्रियंका, गौरव मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन और डायलिसिस की नहीं है सुविधा, महिला मरीजों को भी उठानी पड़ रही भारी असुविधा