कानपुर: सीएसए में मनाया जा रहा पर्यावरण हितैषी सप्ताह, कुलपति पैदल तो कुलसचिव टेंपो से पहुंचे विश्वविद्यालय

कानपुर: सीएसए में मनाया जा रहा पर्यावरण हितैषी सप्ताह, कुलपति पैदल तो कुलसचिव टेंपो से पहुंचे विश्वविद्यालय

अमृत विचार, कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में शुक्रवार का नजारा एकदम अलग था। न किसी सरकारी वाहनों की आवाजाही रही और न ही कार्यालयों के बाहर निजी वाहन खड़े दिखाई दिए। कुलपति डॉ. डीआर सिंह पैदल ही कार्यालय पहुंचे, जबकि कुलसचिव डॉ. सीएल मौर्या टेंपो से परिसर में आए। मीडिया प्रभारी …

अमृत विचार, कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में शुक्रवार का नजारा एकदम अलग था। न किसी सरकारी वाहनों की आवाजाही रही और न ही कार्यालयों के बाहर निजी वाहन खड़े दिखाई दिए। कुलपति डॉ. डीआर सिंह पैदल ही कार्यालय पहुंचे, जबकि कुलसचिव डॉ. सीएल मौर्या टेंपो से परिसर में आए। मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान समेत कई फैकल्टी साइकिल के पैडल से जोर आजमाइश करते रहे।

दरअसल विश्वविद्यालय में पर्यावरण हितैषी सप्ताह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सात दिनों तक परिसर में वाहनों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। केवल इलेक्ट्रिक वाहन और साइकिल को ही छूट दी गई है। आकस्मिक और जरूरी कार्यों के लिए पेट्रोल और डीजल वाहनों के इस्तेमाल पर मनाही नहीं है। शिक्षकों और छात्रों को न के बराबर वाहनों के इस्तेमाल की अपील की गई।

कुलपति सुबह आवास से पैदल ही कार्यालय पहुंचे, डीन कृषि, डीन डीएसडब्ल्यू भी ई-रिक्शे से विश्वविद्यालय पहुंचे। मीडिया प्रभारी ने बताया कि छात्रों और शिक्षकों की सुविधा के लिए दो ई-रिक्शा लगाए गए हैं। किसी को एक विभाग से अगर दूसरे विभाग जाना है तो उसका इस्तेमाल कर सकता है। कुलपति समेत अन्य अधिकारियों ने ई रिक्शा का प्रयोग किया।

छात्रों को सख्त हिदायत

विभागाध्यक्षों और वार्डेन ने छात्रों को बाइक और स्कूटी न लाने की सख्त हिदायत दी है। कई छात्र अपनी बाइक एचबीटीयू और ऑफिसर्स कॉलोनी के पास पार्क करके कैंपस में आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ अन्य स्टाफ भी कर रहे हैं।

पढ़ें-अयोध्या: पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर पैदल यात्रा पर निकले युवा, लोगों को किया जागरूक