कानपुर: तिहरे हत्याकांड के आरोपी डॉक्टर का सिद्धनाथ घाट पर उतराता मिला शव

कानपुर: तिहरे हत्याकांड के आरोपी डॉक्टर का सिद्धनाथ घाट पर उतराता मिला शव

कानपुर। कल्याणपुर के डिविनिटी अपार्टमेंट में बीती 3 दिसंबर को हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपी डॉक्टर सुशील कुमार का शव रविवार को सिद्धनाथ घाट पर उतराता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्टीमर के जरिए शव को कड़ी मशक्कत के बाद गंगा की लहरों के बीच से बाहर निकाला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम …

कानपुर। कल्याणपुर के डिविनिटी अपार्टमेंट में बीती 3 दिसंबर को हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपी डॉक्टर सुशील कुमार का शव रविवार को सिद्धनाथ घाट पर उतराता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्टीमर के जरिए शव को कड़ी मशक्कत के बाद गंगा की लहरों के बीच से बाहर निकाला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टर का शव 10 दिन बाद चकेरी के सिद्धनाथ घाट पर गंगा में उतराता मिल गया। डॉक्टर की जेब में मिले कागजात से उसकी शिनाख्त कर ली गई है। इसके साथ ही उनके परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया है।

पुलिस तिहरे हत्याकांड के बाद से डॉक्टर की तलाश में जुटी थी। डिवनिटी अपार्टमेंट इंदिरा नगर में रहने वाले डॉक्टर सुशील कुमार ने मानसिक अवसाद के चलते 3 दिसंबर को पत्नी चंद्र प्रभा (48) और बच्चों शिखर (18), खुशी (16) की हत्या कर दी थी। इसके बाद सुसाइड करने की बात भाई को मैसेज करके लापता हो गया था। इसके बाद से डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति समेत पांच टीमें हत्यारोपी डॉक्टर की तलाश में लगी थीं। लास्ट लोकेशन अटल घाट गंगा बैराज पर होने के चलते पुलिस गंगा में शव की तलाश में लगी थी।

रविवार दोपहर डॉक्टर का शव सिद्धनाथ घाट जाजमऊ चकेरी में उतरता मिल गया। डॉक्टर के जेब से मिले आई कार्ड,नशीली दवाओं की गोलियां,आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य दस्तावेज मिले हैं। चकेरी पुलिस ने डॉक्टर के भाई सुनील को फोन करके शव मिलने की जानकारी देने के साथ ही मौके पर भी शिनाख्त के लिए बुलाया है।

पुलिस की पांच टीमें 10 दिन से कर रही थी तलाश

पत्नी और बच्चों की हत्या करने वाले डॉक्टर सुशील कुमार की तलाश में डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति समेत पांच टीमें तलाश कर रही थीं। डॉक्टर के मोबाइल की लास्ट लोकेशन अटल घाट गंगा बैराज पर मिली थी। घाट के सीसीटीवी फुटेज में भी डॉक्टर कैद हुआ था। इससे पुलिस आत्महत्या की आशंका पर गंगा में गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी थी।

दस दिन बाद शव उतराने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेब में मिले दस्तावेजों से शिनाख्त की है। डीसीपी पश्चिम ने बताया कि,डॉक्टर को दस दिन से पुलिस खोज रही थी। जल पुलिस की एक टीम ने दोपहर में गंगा पुल के नीचे शव उतराया देखा तो सूचना दी। नजदीक से देखने पर शव डॉक्टर का पाया गया। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-सिगरेट की चिंगारी से होटल में लगी आग, एसी में हुआ धमाका