कानपुर : रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाएंगी इमारतें, दिखेगा शहर का इतिहास

कानपुर : रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाएंगी इमारतें, दिखेगा शहर का इतिहास

कानपुर, अमृत विचार। 15 अगस्त को शहर का नजारा कुछ बदला होगा। यहां की ऐतिहासिक इमारतों को रोशनी से जगमगाने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी यह काफी मुफीद होगा। फूलबाग, कोतवाली, गंगा बैराज समेत कई धरोहरों को रंगीन रोशनी से …

कानपुर, अमृत विचार। 15 अगस्त को शहर का नजारा कुछ बदला होगा। यहां की ऐतिहासिक इमारतों को रोशनी से जगमगाने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी यह काफी मुफीद होगा। फूलबाग, कोतवाली, गंगा बैराज समेत कई धरोहरों को रंगीन रोशनी से नहलाने की कवायद शुरू हो गई है। स्मार्ट सिटी के तहत तैयार इस प्रोजेक्ट में करोड़ो की लागत लग रही है। इनमें अधिकतर स्थानों का उद्घाटन भी किया जाएगा।

लेजर लाइट से दिखेगी कानपुर की संस्कृति
फूलबाग स्थित गांधी भवन में लेजर लाइट से कानपुर की संस्कृति दिखायी जाने की तैयारी की जा रही है। बुर्ज खलीफा, गेटवे ऑफ इंडिया और इंडिया गेट की तर्ज पर यह लाइटिंग शो दिखाया जाएगा। स्मार्ट सिटी के तहत शुरू किए जा रहे इस प्रोजेक्ट की लागत करीब पांच करोड़ रुपये है। बताया जा रहा है लेजर लाइट के माध्यम से इसमें शहर की संस्कृति, पौराणिक इतिहास, ध्रुव ब्रह्मावर्त घाट, माता सीता की कहानी, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई और नाना राव के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इस लाइटिंग शो को अलग अलग चार भागों में बांटा गया है।

लाल इमली को रोशनी से नहलाएंगे
1876 में बनी लाल इमली की इमारत एतिहासिक धरोहर है। पहले इसका नाम कानपोर वुलेन मिल्स था। स्मार्ट सिटी के तहत इस इमारत में एक करोड़ की लागत से लाइटिंग की जाएगी। 15 अगस्त को लाल इमली को लाइटों से सजाया जाएगा। अफसर ने बताया कि अभी लाल इमली की इमारत पर लाइटिंग तो की जाएगी, लेकिन इसका उद्घाटन सितंबर में होगा।

तिरंगामय होगी कोतवाली
15 अगस्त को बड़ा चौराहा स्थित ऐतिहासिक कोतावली को तिरंगामय करने की तैयारी की जा रही है। स्मार्ट सिटी के तहत तैयार प्रोजेक्ट की लागत करीब दो करोड़ रुपये है। कोतवाली में इसकी तैयारी काफी समय से चल रही है। पूरी कोतावली को रोशन करने के लिए नीचे से दूसरी मंजिल तक रेलिंग लगाई जा रही है। जहां इन लाइटों को लगाया जाएगा। कुछ स्थानों पर बोर्ड लगाकर कोतवाली के इतिहास के संबंध में बताया जाएगा। अफसर ने बताया कि कोतवाली में फसाड लाइटिंग की जाएगी जो दो सौ रंग बदलेगी।

रंगीन लाइटों से जगमगाएगा बैराज
शहर की शान गंगा बैराज को भी लाइटों से रंगीन करने की तैयारी की जा रही है। करीब साढ़े पांच करोड की लागत से यहां फ्लड थीम लाइटें लगाई जाएंगी। केडीए की तरफ से तौयर इस प्रोजेक्ट से बैराज के तीसों गेट पर यह लाइटिंग की जाएगी। अप और डाउन स्ट्रीम में भी यह लाइटें लगाई जाएंगी। अफसरों ने बताया कि यह विशेष तरह की लाल, हरे, नीले, सफेद समेत कई रंगों की लाइटें होंगी जो पूरे बैराज को जगमगाएंगी। इसका उद्घाटन 15 अगस्त को किया जाएगा। इन लाइटों के संग धीमे संगीत की मजा भी लिया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें –अयोध्या: आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिये महापौर ने नगर भाजपा को दिये पांच हजार राष्ट्रध्वज