कन्नौज: कोटेदार पर राशन हड़पने का आरोप लगाते हुये कलेक्ट्रेट में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

कन्नौज: कोटेदार पर राशन हड़पने का आरोप लगाते हुये कलेक्ट्रेट में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के भिदासिन गांव निवासी ग्रामीणों ने कोटेदार पर अंगूठा लगवाकर राशन हड़पने का आरोप लगाया है। कलक्ट्रेट पहुंचे करीब एक सैकड़ा ग्रामीणों ने डीएम से कोटेदार का कोटा निरस्त करने की मांग की। मंगलवार को भिदासिन निवासी सौ से अधिक महिला व पुरुषों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर कोटेदार की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन …

कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के भिदासिन गांव निवासी ग्रामीणों ने कोटेदार पर अंगूठा लगवाकर राशन हड़पने का आरोप लगाया है। कलक्ट्रेट पहुंचे करीब एक सैकड़ा ग्रामीणों ने डीएम से कोटेदार का कोटा निरस्त करने की मांग की। मंगलवार को भिदासिन निवासी सौ से अधिक महिला व पुरुषों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर कोटेदार की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया।

इसके बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि उनके गांव का कोटेदार शेर सिंह राशन बांटने के नाम पर साल भर से मनमानी कर रहा है। आरोप लगाया की मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद दुकान के भीतर जाता है और बाहर आकर राशन न होने की बात कह देता है।

जब कभी कुछ लोगों को देता भी है तो थोड़ा बहुत ही देता है। एक ग्रामीण ने बताया कि इस महीने केवलनेक किलो रिफाइंड और चना ही दिया। कोटेदार की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने डीएम से जांच कराकर कोटा निरस्त कर दूसरे को दुकान आवंटित करने की मांग की।

यह भी पढ़ें:-नहीं रद्द होंगे यूपी में राशन कार्ड: खाद्य आयुक्त ने कार्ड सरेंडर करने के आदेश को बताया अफवाह, कही यह बड़ी बात