कन्नौज: एक्सप्रेस वे पर पलटी स्लीपर बस, दो दर्जन यात्री घायल

कन्नौज: एक्सप्रेस वे पर पलटी स्लीपर बस, दो दर्जन यात्री घायल

सौरिख/कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गोरखपुर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस मंगलवार देर रात पलट गई। ड्राइवर को नींद आने से हुए हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। गंभीर हालत में 20 सवारियों को मिनी पीजीआई सैफई भर्ती कराया गया। मंगलवार की रात हरियाणा निवासी ड्राइवर बबलू जीके ट्रैवल्स की …

सौरिख/कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गोरखपुर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस मंगलवार देर रात पलट गई। ड्राइवर को नींद आने से हुए हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। गंभीर हालत में 20 सवारियों को मिनी पीजीआई सैफई भर्ती कराया गया।

मंगलवार की रात हरियाणा निवासी ड्राइवर बबलू जीके ट्रैवल्स की बस लेकर गोरखपुर से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही कन्नौज-औरैया बॉर्डर पर किलोमीटर 135 पर पहुंचा तभी ड्राइवर को नींद आने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई । हादसे में दो दर्जन यात्री घायल हो गए।

सूचना पर पहुंचे यूपीडा अधिकारियों एवं एनसीसी कर्मियों ने घायलों में 19 सवारियों को मिनी पीजीआई सैफई भर्ती कराया। बाकी को सामान्य चोट होने से एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बस में लगभग 80 सवारियां मौजूद थीं। घटना के समय सभी सवारियां सो रही थी। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गयी। लोगों ने शीशा एवं खिड़की तोड़कर बस से कूद कर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें:-कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत, 20 घायल