कन्नौज: अवैध शराब के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

कन्नौज: अवैध शराब के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

कन्नौज। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के पैदाबाद गांव में अवैध शराब बनाते हुए एक युवक को कोतवाली पुलिस व आबकारी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस टीम ने पांच लीटर अवैध शराब समेत शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने पकड़े हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए …

कन्नौज। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के पैदाबाद गांव में अवैध शराब बनाते हुए एक युवक को कोतवाली पुलिस व आबकारी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस टीम ने पांच लीटर अवैध शराब समेत शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने पकड़े हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज है।

मामले की जानकारी देते हुए आबकारी निरीक्षक रणविजय सिंह एवं हाजी शरीफ चौकी प्रभारी रोहित सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत उन्होंने मुखबिर की सूचना पर देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पैदाबाद निवासी धनीराम पुत्र रामदीन के खेत में छापामारी करते हुए अवैध रूप से संचालित शराब फैक्ट्री पकड़ ली।

यह भी पढ़ें:-Farmers Protest: सरकार से बात करेगी 5 सदस्यों की कमेटी, 7 दिसंबर को होगी संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक

इस दौरान पुलिस टीम ने राजू पुत्र लोकनाथ निवासी ग्राम पैदावा द को शराब बनाते हुए पकड़ लिया पुलिस ने 5 लीटर अवैध शराब समेत भारी मात्रा में लहन बरामद किया है इसके अलावा पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण भी जप्त कर लिए बरामद हुए लहान नष्ट कर दिया गया जबकि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: मामा-भांजे को बंधक बनाकर डाली डकैती, जेवर लूटने के बाद जेब से कुछ नहीं मिला तो जमकर की धुनाई, पुलिस ने चोरी में दर्ज किया मुकदमा