अयोध्या में जुटेंगे देश भर के पत्रकार, पत्रकारिता की दशा व दिशा पर होगा मंथन

अयोध्या में जुटेंगे देश भर के पत्रकार, पत्रकारिता की दशा व दिशा पर होगा मंथन

अयोध्या। एनयूजे (नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक दिसंबर में आयोजित होगी, जिसमें देश के सभी प्रांतों के पत्रकार यहां पहुंचेंगे। पत्रकार न सिर्फ अयोध्या के विभिन्न पहलुओं से अवगत होंगे बल्कि पत्रकारिता की मौजूदा दशा और भावी दिशा पर गहन मंथन भी करेंगे। कार्यसमिति बैठक की तैयारी के संबंध …

अयोध्या। एनयूजे (नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक दिसंबर में आयोजित होगी, जिसमें देश के सभी प्रांतों के पत्रकार यहां पहुंचेंगे। पत्रकार न सिर्फ अयोध्या के विभिन्न पहलुओं से अवगत होंगे बल्कि पत्रकारिता की मौजूदा दशा और भावी दिशा पर गहन मंथन भी करेंगे। कार्यसमिति बैठक की तैयारी के संबंध में शनिवार को यहां प्रेस क्लब में उपजा की स्थानीय ईकाई की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्ष जेपी सिंह ने की।

अयोध्या में 18 व 19 दिसंबर को होने वाली कार्यसमिति की बैठक के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। तय हुआ कि बैठक में आने वाले देश भर के वरिष्ठ पत्रकारों को वर्तमान में विकसित हो रही अयोध्या के विभिन्न पहलुओं से भी अवगत कराया जाएगा। साथ ही देश के पत्रकारों को अयोध्या सरयू जी में क्रूज से भ्रमण कराया जाएगा। मालूम हो कि एनयूजे की बैठक में पत्रकारिता की मौजूदा दशा और भविष्य की दिशा के बारे में भी गहन मंथन किया जाएगा।

तय हुआ कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के आयोजन के सिलसिले में जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों व प्रतिष्ठित समाज सेवियों से संपर्क बनाया जाए। उपजा की अगली तैयारी बैठक प्रेस क्लब में 20 अक्टूबर को 11 बजे होगी। बैठक में इन्दु भूषण पाण्डेय, त्रियुग नारायण तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, कृष्ण मुरारी सिंह, नाथ बक्स सिंह, रवि प्रकाश पाठक, शैलेष सिंह, सर्वेश पाण्डेय, प्रदीप पाठक, प्रशांत शुक्ल, बबलू पाठक, मनोज कुमार पाण्डेय, नरेन्द्र देव पाण्डेय, उपस्थित रहे। संचालन उपजा महामंत्री ओम प्रकाश सिंह ने किया।