जम्मू-कश्मीर: इंसानियत की पेश की मिसाल, डल झील में डूबती हाउसबोट के मालिक ने 7 पर्यटकों की बचाई जान

जम्मू-कश्मीर: इंसानियत की पेश की मिसाल, डल झील में डूबती हाउसबोट के मालिक ने 7 पर्यटकों की बचाई जान

श्रीनगर। बीते चार दिनों से जारी भारी बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर की डल झील में एक डूबते हाउसबोट से गुरुवार को 7 पर्यटकों को बचाया गया। हाउसबोट के मालिक ने इन पर्यटकों की जान बचाई। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह भारी बारिश के कारण ‘कोलाहोई’ नाम की एक हाउसबोट डूबने लगी। रिपोर्ट में कहा गया …

श्रीनगर। बीते चार दिनों से जारी भारी बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर की डल झील में एक डूबते हाउसबोट से गुरुवार को 7 पर्यटकों को बचाया गया। हाउसबोट के मालिक ने इन पर्यटकों की जान बचाई। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह भारी बारिश के कारण ‘कोलाहोई’ नाम की एक हाउसबोट डूबने लगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि डूबते हाउसबोट को देख मालिक मोहम्मद यूसुफ और उसके परिवारवालों ने अपनी जान की परवाह किए बिना सात पर्यटकों को जल्दी से बाहर निकाला।

युसूफ ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अपने परिवार की तुलना में पर्यटकों की सुरक्षा का पहले रखा औैर उन्हें डूबती हाउसबोट से निकाला। डल और निगीन झीलों में हाउसबोट मालिक और झेलम के आसपास के लोग सरकार से उनकी संपत्तियों की मरम्मत के लिए सहायता की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरम्मत कार्य तेज, यातायात के लिए मुगल रोड खुली

 

 

ताजा समाचार

बरेली: गांव-गांव कृत्रिम गर्भधान करेगा IVRI, मोबाइल वैन के जरिये किसानों की चौखट पर पहुंचेगी टीम
बरेली: कायम रहेगी वृक्षों की विरासत, 27 विभाग मिलकर जिले में लगाएंगे 42.72 लाख पौधे
बांदा: माफिया मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत
बरेली में हाई अलर्ट, मुख्तार अंसारी की मौत के बाद SSP ने पुलिस को दिए निर्देश
माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया था मनी लॉड्रिंग का केस
दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तो नाना थे ब्रिगेडियर, मुख्तार के रिश्ते के चाचा थे पूर्व उपराष्ट्रपति, बंटवारे में परिवार के कई सदस्य चले गये पाकिस्तान