जालंधर: अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन को लेकर रेलवे स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा

जालंधर: अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन को लेकर रेलवे स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा

जालंधर। केन्द्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना के चल रहे विरोध के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर जालंधर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त गुरशरन सिंह संधू ने शनिवार को जालंधर रेलवे स्टेशन का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया और कहा कि खुफिया एजेंसियों …

जालंधर। केन्द्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना के चल रहे विरोध के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर जालंधर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त गुरशरन सिंह संधू ने शनिवार को जालंधर रेलवे स्टेशन का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया और कहा कि खुफिया एजेंसियों द्वारा अलर्ट जारी किया गया था कि अग्निपथ योजना के विरोध में पंजाब में युवा विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस उपाधीक्षक जसकिरनजीत सिंह तेजा, एडीसीपी सुहेल मीर, सहायक पुलिस आयुक्त (स्पेशल ब्रांच) बलकार सिंह की निगरानी में रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है लेकिन फिर भी वस्तुस्थिति पर नजर रखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि सुबह लुधियाना रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने भारी तोड़फोड़ करते हुए स्टेशन पर कई कार्यालयों के शीशे तोड़ दिए थे।

इसे भी पढ़ें-जनता को गुमराह कर रही झामुमो महागठबंधन की सरकार : सुदेश कुमार महतो