रक्तदान के लिए जन को जागरूक करना बेहद जरूरी: लल्लू सिंह

रक्तदान के लिए जन को जागरूक करना बेहद जरूरी: लल्लू सिंह

अयोध्या। कारसेवकों की स्मृति में बाबरी विध्वंस की पूर्व संध्या पर शंख ध्वनि संस्था ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के ट्रामा सेंटर में सभाराज वर्मा के संयोजन में आयोजित शिविर में 151 लोगों ने रक्तदान कर कारसेवकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद लल्लू सिंह …

अयोध्या। कारसेवकों की स्मृति में बाबरी विध्वंस की पूर्व संध्या पर शंख ध्वनि संस्था ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के ट्रामा सेंटर में सभाराज वर्मा के संयोजन में आयोजित शिविर में 151 लोगों ने रक्तदान कर कारसेवकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। ब्लड डोनेशन से आप किसी जरूरतमंद की जान बचाते हैं और साथ ही आपकी सेहत को भी कई फायदे होते हैं। आमतौर पर लोग रक्तदान से इसलिए डरते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे शरीर में कमजोरी हो जाएगी, जबकि ऐसा नहीं है।

उन्होंने कोरोना काल में योगदान व वर्तमान में मेडिकल कॉलेज की सफाई व्यवस्था देख कर वहां कार्यरत सफाईकर्मियों को सम्मानित किया। संयोजक सभाराज वर्मा ने बताया कि संस्था की ओर से भविष्य में भी लोगों को जागरूक कर इस प्रकार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

पढ़ें: अयोध्या: 5 अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास देने वाला पूर्व सेक्रेटरी गिरफ्तार

सीएमएस डॉ अरविन्द सिंह, डॉ वीके सिंह, अनिल यादव, रामकृष्ण, सुनील सिंह, कुवंर विक्की सिंह, डॉ.माता प्रसाद वर्मा, राजितराम वर्मा, रोहित वर्मा व सूरज सहित मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी मौजूद रहे।

अयोध्या: भाकियू के प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल अपर मुख्य सचिव गन्ना संजय भूसरेड्डी से सर्किट हाउस में मिलकर गन्ना किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने अफसरों से किसानों को सप्लाई पर्ची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। गुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने बताया कि केएम शुगर मिल मसौधा की ओर से ट्रैक्टर डनलप के गन्ने को क्रेन से नहीं उतारा जा रहा था।