जरूरतमंदों की मदद के लिये स्वयंसेवी संस्थाओं को सहायता देना जरूरी: राज्यपाल

जरूरतमंदों की मदद के लिये स्वयंसेवी संस्थाओं को सहायता देना जरूरी: राज्यपाल

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं को सहायता देना जरूरी है, ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके। राज्यपाल मंगलवार को मोतीनगर स्थित लीलावती मुंशी निराश्रित बाल गृह में उत्तर प्रदेश बाल कल्याण परिषद व नेशनल काउंसिल ऑफ विमेन इन इंडिया के तत्वावधान में परिषद की पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री स्वर्गीय रानी लीला …

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं को सहायता देना जरूरी है, ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके। राज्यपाल मंगलवार को मोतीनगर स्थित लीलावती मुंशी निराश्रित बाल गृह में उत्तर प्रदेश बाल कल्याण परिषद व नेशनल काउंसिल ऑफ विमेन इन इंडिया के तत्वावधान में परिषद की पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री स्वर्गीय रानी लीला रामकुमार भार्गव के 100वें जन्म दिन पर आयोजित वार्षिक उत्सव-2022 को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि भार्गव ने समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। बाल कल्याण के क्षेत्र में दिये गये उनके योगदान को सदैव स्मरण रखा जायेगा। इस अवसर पर राज्यपाल ने स्वर्गीय विकास मित्तल की स्मृति में बाल गृह परिसर में निराश्रित बच्चों के लिए नवनिर्मित हाल का उद्घाटन भी किया। साथ ही, विकास मित्तल के पिता गोपाल चन्द्र मित्तल को माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ एसएस डंग, परिषद की महासचिव रीता सिंह, ज्योति कौल आदि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:-राज्यपाल का अभिभाषण जन उपेक्षा की तरह : बसपा सुप्रीमो मायावती