UAE दौरे पर पहुंचे इजरायल के राष्ट्रपति, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस समेत शीर्ष अधिकारियों से की मुलाकात

UAE दौरे पर पहुंचे इजरायल के राष्ट्रपति, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस समेत शीर्ष अधिकारियों से की मुलाकात

दुबई। इजराइल के राष्ट्रपति संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की पहली आधिकारिक यात्रा के तहत रविवार को अबूधाबी पहुंचे। उनकी इस यात्रा को पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के दौरान दोनों देशों की बीच संबंधों के प्रगाढ़ होने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। यूएई और इजराइल के बीच 2020 में अमेरिका की …

दुबई। इजराइल के राष्ट्रपति संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की पहली आधिकारिक यात्रा के तहत रविवार को अबूधाबी पहुंचे। उनकी इस यात्रा को पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के दौरान दोनों देशों की बीच संबंधों के प्रगाढ़ होने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। यूएई और इजराइल के बीच 2020 में अमेरिका की मध्यस्थता से हुए राजनयिक समझौते के बाद संबंध सामान्य हो गए थे।

Image

इजराइल के राष्ट्रपति आइजक हरजोग के कार्यालय ने कहा कि वह अबूधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान समेत शीर्ष अधिकारियों से मिलेंगे। इसके अलावा उनका यूएई में रह रहे यहूदी समुदाय के सदस्यों से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है। अबूधाबी पहुंचने पर यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान ने हरजोग का गर्मजोशी से स्वागत किया।

फिर उन्होंने शाही महल में बातचीत की। हरजोग ने यूएई रवाना होने से कुछ देर पहले कहा था कि उनकी इस यात्रा का उद्देश्य पूरे पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति का संदेश देना है। पश्चिम एशिया के देश यमन में पिछले सात साल से जारी गृह युद्ध की आंच पिछले महीने पहली बार यूएई तक पहुंच गई थी, जब सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के खिलाफ लड़ रहे यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने अबूधाबी में हुए हवाई हमलों के जिम्मेदारी ली थी। इन हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई थी।