नेपाल में ISI एजेंट की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना

काठमांडू। काठमांडू में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के एक एजेंट की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की यह पूरी घटना भी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। हालांकि, एजेंट की हत्या क्यों और किसने की, इसका पता नहीं चल सका है। घटना 19 सितंबर की है जब अज्ञात हमलावरों ने आईएसआई एजेंट …

काठमांडू। काठमांडू में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के एक एजेंट की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की यह पूरी घटना भी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। हालांकि, एजेंट की हत्या क्यों और किसने की, इसका पता नहीं चल सका है। घटना 19 सितंबर की है जब अज्ञात हमलावरों ने आईएसआई एजेंट लाल मोहम्मद उर्फ ​​मोहम्मद तारी की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। अपने पिता को बचाने के लिए मोहम्मद दर्जी की बेटी छत से कूद गई, लेकिन उसे बचा नहीं पाई। बताया जा रहा है कि ISI के इशारे पर लाल मोहम्मद पाकिस्तान और बांग्लादेश से भारतीय फेक करेंसी नेपाल मंगवाकर उसे भारत सप्लाई करता था। मारे गए एजेंट के डी कंपनी के साथ भी संबंध बताए जा रहे हैं।

सीसीटीवी फुटेज में लाल मोहम्मद काठमांडू के गोथर इलाके में अपने घर के बाहर लग्जरी कार से उतरते दिख रहे हैं। इसके कुछ देर बाद ही दो हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। लाल मोहम्मद ने अपनी कार के पीछे छिपने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने फायरिंग जारी रखी। फायरिंग की आवाज सुनकर लाल मोहम्मद की बेटी अपने पिता को बचाने के लिए घर की पहली मंजिल से नीचे कूद गई। लेकिन, जब तक वह अपने पिता के पास पहुंची, हमलावरों ने लाल मोहम्मद को मार डाला और भागने में सफल रहे।

पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के लिए काम करने वाले एजेंट की पहचान 55 वर्षीय लाल मोहम्मद उर्फ ​​​​मोहम्मद दारजी के रूप में हुई है। आईएसआई के कहने पर लाल मोहम्मद पाकिस्तान और बांग्लादेश से नकली भारतीय करेंसी नेपाल लाता था और फिर वहां से भारत को सप्लाई करता था। मारे गए लाल मोहम्मद के संबंध पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ-साथ डी गैंग से भी थे। दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में रहकर भारत में अपना सारा कारोबार चला रहा है। ऐसे में लाल मोहम्मद इन धंधों को संभालने में उनकी मदद करते थे। जानकारी के मुताबिक लाल मोहम्मद काठमांडू के कोठाटर इलाके में रह रहा था। यहीं पर घर के बाहर हत्या कर दी गई है। आईएसआई के कहने पर लाल मोहम्मद नेपाल से पाकिस्तान और बांग्लादेश से नेपाल को नकली नोट सप्लाई करता था और भारत को सप्लाई करता था।

ये भी पढ़ें:- महारानी के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति मुर्मू के आगमन पर ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने जताया आभार