इरफान खान की फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ 2021 में बड़े पर्दे पर होगी रिलीज

इरफान खान की फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ 2021 में बड़े पर्दे पर होगी रिलीज

मुबंई। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पुरानी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ वर्ष 2021 में रिलीज होगी। इरफान खान का इस वर्ष निधन हो गया। इरफान ने बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड की फिल्मों में भी कामयाबी का डंका बजाया है। इरफ़ान के फैन अब एक आख़िरी बार उन्हें बड़े पर्दे पर फिर देख …

मुबंई। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पुरानी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ वर्ष 2021 में रिलीज होगी। इरफान खान का इस वर्ष निधन हो गया। इरफान ने बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड की फिल्मों में भी कामयाबी का डंका बजाया है। इरफ़ान के फैन अब एक आख़िरी बार उन्हें बड़े पर्दे पर फिर देख सकेंगे। इरफ़ान की एक पुरानी फ़िल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ को अब थिएटर्स में रिलीज़ किया जा रहा है।

हालांकि, फ़िल्म फेस्टिवल्स में फ़िल्म दिखायी जा चुकी है। ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ का निर्देशन अनुप सिंह ने किया है। 2017 में फ़िल्म का प्रदर्शन 70वें लोकार्नो फ़िल्म फेस्टिवल में किया जा चुका है। राजस्थानी पृष्ठभूमि में बनी फ़िल्म स्विस-फ्रेंच-सिंगापुरियन प्रोडक्शन है। द सॉन्ग ऑफ़ स्कॉर्पियंस में इरफ़ान के साथ ईरानी एक्ट्रेस गोलशिफ्तेह फरहानी और बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान अहम भूमिकाओं में हैं। इस फ़िल्म में इरफ़ान ने एक ऊंट व्यापारी का किरदार निभाया है।

बताया जा रहा है कि ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ की कहानी जैसलमेर में प्रचलिक एक लोक आस्था पर आधारित है, जिसके मुताबिक बिच्छू के डंक से इंसान की 24 घंटे के भीतर मौत हो जाती है, लेकिन उसे स्कॉर्पियन सिंगर के गाने से बचाया जा सकता है। कहानी स्कॉर्पियन सिंगर नूरान के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने अपनी दादी ज़ुबैदा से यह हुनर सीखा है। इरफ़ान ने वर्ष 2017 में फरहानी के साथ अपनी फेस्टिवल की तस्वीर तब पोस्ट भी की थी।

ताजा समाचार

Auraiya: गजब! पुलिसकर्मी बना हीरो! बना डाली रील पर रील, कभी थाने में तो कभी जीप के बोनट पर दिखाया स्टाइलिश अंदाज...देखें- VIDEO
सुलतानपुर: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अलर्ट है प्रशासन, सोशल मीडिया पर भी नजर
वाराणसी: मुख्तार की मौत के बाद कृष्णानंद राय के घर पर जश्न का माहौल, पत्नी अलका व बेटे पीयूष ने लिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन
नवरात्रि उपवास के दौरान इन कार्यों को करें, माता की होगी कृपा
लखीमपुर खीरी: साखू की लकड़ी से भरी पिकअप बरामद, दो गिरफ्तार...तीन फरार 
मुख्तार अंसारी ने लखनऊ में बसाये थे 'मिल्की मुसलमान', बेशुमार रुपया और कीमती जमीनों को बनाया टारगेट