Irrfan Khan Death Anniversary : क्रिकेटर बनना चाहते थे इरफान खान और बन गए बॉलीवुड स्टार, जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें…

Irrfan Khan Death Anniversary : क्रिकेटर बनना चाहते थे इरफान खान और बन गए बॉलीवुड स्टार, जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें…

मुंबई। इरफान खान की गिनती बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मंझे हुए कलाकारों में होती है। कैंसर की वजह से इरफान खान ने (2020, 29 अप्रैल को) आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कह दिया था। इरफान अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन अपनी उम्दा एक्टिंग की वजह से वह लोगों के दिलों में जिंदा …

मुंबई। इरफान खान की गिनती बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मंझे हुए कलाकारों में होती है। कैंसर की वजह से इरफान खान ने (2020, 29 अप्रैल को) आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कह दिया था। इरफान अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन अपनी उम्दा एक्टिंग की वजह से वह लोगों के दिलों में जिंदा हैं। अपने फिल्म करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार परफॉर्मेंस दी है। आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें…

क्रिकेटर बनना चाहते थे इरफान
इरफान का जन्म 7 जनवरी 1967 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था। उन्हें क्रिकेटर बनना था, लेकिन किस्मत नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में ले आई। यहां उनकी मुलाकात सुतापा सिकदर से हुई, जिनसे बाद में इरफान ने शादी की। इरफान नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई पूरी कर मुंबई आ गए। यहां उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया। 1988 में आई ‘सलाम बॉम्बे’ इरफान की पहली फिल्म थी। इस फिल्म में इरफान को एक छोटा रोल मिला, लेकिन इरफान के लिये काफी बड़ी बात थी।  इसके बाद कई फिल्मों में इस तरह के रोल करते रहे। 2003 में ‘हासिल’ फिल्म रिलीज हुई, उसके बाद ‘मकबूल’। यहां से इरफान को प्रसिद्धि मिलने लगी। उसके बाद इरफान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

आंखों से करते थे एक्टिंग
बड़ी-बड़ी आंखों वाले इरफान खान अपनी आंखों से लोगों पर जादू चला जाते थे। थिएटर जॉइन करने के बाद उन्हें फिल्मी दुनिया में आने के लिये काफी स्ट्रगल करना पड़ा। पर इरफान खान ने भी हार नहीं मानी। वो लगातार मिल रही असफलताओं से सीख कर आगे बढ़ते रहे। बता दें कि  बॉलीवुड में पीकू, हिंदी मीडियम तो हॉलीवुड में ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’, ‘जुरासिक वर्ल्ड’ आदि  में उनके किरदारों ने खूब प्रभावित किया। एक लंबे संघर्ष के बाद इरफान को शोहरत मिली थी। पर 2018 में इरफान को पता चला कि वे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। इलाज के लिए विदेश में भी रहे। लगा कि सब ठीक हो रहा था, तब पिछले साल यानी 2020 में मुंबई में ही उनका निधन हो गया।

  • इरफान के मशहूर डायलॉग 

फिल्म द किलर
इरफान के मशहूर डायलॉग ‘पिस्टल की ठंडी नली जब कनपटी पर लगती है न तब जिंदगी और मौत का फर्क समझ आता है’ फिल्म द किलर का है। यह फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी। द किलर में उनके अलावा इमरान हाशमी और निशा कोठारी ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

फिल्म हासिल
फिल्म हासिल का डायलॉग तुमको याद रखेंगे गुरु हम आज भी लोग बोला करते हैं। इस फिल्म में इरफान ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी। तिग्मांशु धूलिया की यह फिल्म आज भी लोग देखा करते हैं।

फिल्म पीकू
डेथ और शिट, ये दो चीजें किसी को कहीं भी, कभी भी आ सकती हैं। फिल्म पीकू इरफान खान के करियर की सफल फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में वह दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखे थे। फिल्म का यह डायलॉग लोगों को आज भी हंसने पर मजबूर कर देता है।

फिल्म-पान सिंह तोमर
बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट में। इस फिल्म में इरफान खान की जबरदस्त परफॉरमेंस देखने को मिली थी। उनका यह डायलॉग उस समय काफी फेमस हुआ था।

इरफान के फिल्मों की लिस्ट

  • सलाम बॉम्बे , 1988
  • द वॉरियर, 2001
  • हासिल, , 2003
  • मकबूल , 2003
  • ए माइटी हार्ट , 2007
  • स्लमडॉग मिलियनेयर, 2008
  • पान सिंह तोमर, 2010
  • लाइफ ऑफ़ पाई, 2012
  • द लंचबॉक्स, 2013
  • जुरैसिक वर्ल्ड , 2015
  • तलवार, 2015
  • पीकू , 2015
  • मदारी, 2016
  • इन्फर्नो, 2016
  • हिंदी मीडियम , 2017
  • क़रीब क़रीब सिंगल , 2017
  • अंग्रेज़ी मीडियम, 2020 (Last Movie of Irfan Khan)

ये भी पढ़ें : चिरंजीवी और राम चरण की मल्टी स्टारर फिल्म ‘आचार्य’ आज हुई रिलीज, ट्विटर पर जमकर मिल रहा रिएक्शन