रुद्रपुर: आईपीएल सट्टे के खेल का खुलासा, तीन गिरफ्तार

रुद्रपुर, अमृत विचार। पुलिस की सख्ती के बावजूद आईपीएल सट्टेबाजी का खेल रुक नहीं रहा है। एसओजी ने ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत गदरपुर रोड स्थित सामिया कॉलोनी में दो कारों में चल रह आईपीएल सट्टेबाजी का खुलासा करते हुए तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। टीम …

रुद्रपुर, अमृत विचार। पुलिस की सख्ती के बावजूद आईपीएल सट्टेबाजी का खेल रुक नहीं रहा है। एसओजी ने ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत गदरपुर रोड स्थित सामिया कॉलोनी में दो कारों में चल रह आईपीएल सट्टेबाजी का खुलासा करते हुए तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। टीम ने दोनों कारों से 90 हजार की नकदी और कई मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि जिले में आईपीएल सट्टेबाजी को रोकने के लिए एसओजी और पुलिस को सक्रिय किया गया है। बीती शाम मुखबिर से सूचना मिली कि गदरपुर रोड स्थित सामिया लेक सिटी में दो कारों में बैठकर कुछ लोग आईपीएल में सट्टा लगा रहे हैं।

सूचना पर एसओजी टीम ने मौके पर दबिश दी तो सूचना सही पायी गयी। जिस पर टीम ने सामिया लेक सिटी के अंदर खाली प्लाट में खड़ी दो कारों में सट्टेबाजी कर रहे उमेश कुमार गुप्ता निवासी गदरपुर और राजेंद्र सिंह पपोला उर्फ राजा निवासी गदरपुर और मनीष कक्कड़ निवासी गदरपुर को गिरफ्तार कर लिया जबकि लवली खुराना नाम का व्यक्ति मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

वहीं एसओजी टीम ने दोनों गाड़ियों से 90 हजार की नकदी के अलावा कई मोबाइल, रजिस्टर, कैलकुलेटर आदि बरामद करते हुए दोनों वाहनों को सीज कर दिया। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनको न्यायलय में पेशकर जेल भेज दिया गया है। टीम को दो आईपीएल टीमों पर करीब दो लाख रुपए का सट्टा लगे होने के प्रमाण भी मिले हैं।

उधर जांच में पुलिस को गिरफ्तार तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी मिला है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट, एडीटीएफ प्रभारी कमाल हसन, उनि. सुरेंद्र प्रताप सिंह व देवेंद्र सिंह मेहता, कानि. प्रमोद कुमार, धरमवीर सिंह, ललित कुमार, प्रभात चौधरी, नीरज शुक्ला, गणेश पांडे, गोकुल एवं भूपेंद्र आर्या शामिल थे।

एक दिन में 20 लाख के सट्टे की उमेश की लिमिट
पुछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उमेश कुमार गुप्ता और मौके से फरार लवली खुराना आपस में 50-50 प्रतिशत के पार्टनर हैं। राजेंद्र सिंह पपोला और मनीष कक्कड़ उर्फ राजा दोनों के मुंशी हैं, जो रजिस्टरों में लेखाजोखी का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि उमेश कुमार गुप्ता की 20 लाख रुपए की लिमिट है। इसके हिसाब से एक दिन में करीब 20 लाख तक का आईपीएल सट्टा खिलवा सकता है। दोनों इससे आगे के सट्टे को कमालुद्दीन निवासी आवास विकास व शाहरुख निवासी बहेड़ी, बरेली व विशाल त्रिपाठी उर्फ ओशो निवासी-कुवरपुर सिसैय्या सितारगंज को देते हैं जिनका आपस में पुलिस द्वारा सम्पर्क खंगाला जा रहा है। सट्टा रजिस्टरों एंव मोबाइल फोनों के अवलोकन से लाखों के लेनदेन की पुष्टि हुई है। यह लेनदेन ऑनलाइन के माध्यम से होता था।