IPL 2022, RCB vs SRH: हैदराबाद ने बेंगलुरु को 68 रनों पर ढेर कर नौ विकेट से जीता मैच

IPL 2022, RCB vs SRH: हैदराबाद ने बेंगलुरु को 68 रनों पर ढेर कर नौ विकेट से जीता मैच

मुंबई। मार्को यानसन (25 रन पर तीन विकेट ) और टी नटराजन (10 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शनिवार को 16.1 ओवर में मात्र 68 रन पर समेट देने के बाद आठ ओवर में एक विकेट पर 72 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की। …

मुंबई। मार्को यानसन (25 रन पर तीन विकेट ) और टी नटराजन (10 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शनिवार को 16.1 ओवर में मात्र 68 रन पर समेट देने के बाद आठ ओवर में एक विकेट पर 72 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की। हैदराबाद की यह लगातार पांचवीं जीत है और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। दूसरी तरफ बेंगलुरु को आठ मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सिर्फ 68 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 8 ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। हालांकि, आरसीबी की टीम भी अभी टॉप चार में है।

दोनों ही टीमों ने प्लेइंग-XI में नहीं किया बदलाव

इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया है। बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि ब्रेबॉर्न स्टेडियम में यह उनका पहला मुकाबला है और पिच काफी अच्छी दिख रही है। उन्होंने कहा कि आईपीएल में गेंदबाजों को शुरुआती 6 ओवर में काफी कुछ करने की जरूरत होती है।

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग-XI): अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, उमरान मलिक और टी नटराजन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग-XI): फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें:-IPL 2022, KKR vs GT: रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने कोलकाता को आठ रनों से किया पराजित, अंतिम ओवर में पलटा मैच