IPL 2022 : टूर्नामेंट छोड़कर घर लौटे रविंद्र जडेजा, भविष्य पर CSK के सीईओ ने दिया बड़ा बयान

IPL 2022 : टूर्नामेंट छोड़कर घर लौटे रविंद्र जडेजा, भविष्य पर CSK के सीईओ ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जडेजा ने सीजन की शुरुआत चेन्नई टीम के कप्तान के रूप में की थी। बीच में खराब प्रदर्शन के कारण कप्तानी …

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जडेजा ने सीजन की शुरुआत चेन्नई टीम के कप्तान के रूप में की थी। बीच में खराब प्रदर्शन के कारण कप्तानी छोड़ दी थी।

सोशल मीडिया और अन्य कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि जडेजा और चेन्नई फ्रेंचाइजी के बीच में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच दरार आ गई है। हालांकि अब सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने सामने आकर इस मामले में खुलासा किया है। सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया कि जडेजा को आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। यही कारण था कि वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच नहीं खेले। मेडिकल एडवाइस के बाद ही यह फैसला लिया गया कि जडेजा को आईपीएल के बाकी मैचों से आराम दिया जाए। वह अपने घर लौट गए हैं। उन्हें रिलीज कर दिया गया है।

सोशल मीडिया को अधिक तवज्जो नहीं देते -विश्वनाथन
सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी को ‘अनफॉलो’ करने के जडेजा के फैसले के बारे में पूछे जाने पर सीएसके के सीईओ ने कहा कि वह इसे अधिक तवज्जो नहीं देते। विश्वनाथन ने कहा, ‘मुझे इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसी चीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इस बारे में मैं आपको अधिक कुछ नहीं बता पाऊंगा।’ लेकिन, चेन्नई टीम की भविष्य की प्लानिंग में जडेजा हमेशा रहेंगे।

रविंद्र जडेजा का निराशाजनक खेल
रविंद्र जडेजा ने अब तक आईपीएल 2022 सीजन में 10 मैच खेले, जिसमें 19.33 की औसत से सिर्फ 116 रन बनाए हैं। इस सीजन में जडेजा बॉलिंग में भी फीके नजर आए। गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ पांच ही विकेट झटके हैं।

 

ये भी पढ़ें : IPL 2022 : सीएसके ने रवींद्र जडेजा को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो! टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर