IPL 2022, PBKS vs DC: शार्दुल के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से दिल्ली को मिली जीत, पंजाब का टूटा प्लेऑफ में पहुंचने का सपना!

IPL 2022, PBKS vs DC: शार्दुल के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से दिल्ली को मिली जीत, पंजाब का टूटा प्लेऑफ में पहुंचने का सपना!

मुंबई। मिचेल मार्श (63) के शानदार अर्धशतक और शार्दुल ठाकुर (28 रन पर चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को आईपीएल मुकाबले में सोमवार को 17 रनों से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा। दिल्ली ने 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन का चुनौतीपूर्ण …

मुंबई। मिचेल मार्श (63) के शानदार अर्धशतक और शार्दुल ठाकुर (28 रन पर चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को आईपीएल मुकाबले में सोमवार को 17 रनों से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा। दिल्ली ने 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद पंजाब को 20 ओवर नौ विकेट पर 142 रनों पर रोक दिया।

दिल्ली की 13 मैचों में यह सातवीं जीत है और उसके 14 अंक हो गए हैं जबकि पंजाब 13 मैचों में सातवीं हार के बाद 12 अंकों पर है और उसकी उम्मीद समाप्त हो चुकी है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही और उसने लियाम लिविंग्स्टन की पारी की पहली गेंद पर अपने ओपनर डेविड वार्नर को गंवा दिया। लिविंग्स्टन ने बाद में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और रोवमैन पॉवेल को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया।

लिविंग्स्टन ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके। पंत सात और पॉवेल दो रन बनाकर आउट हुए। मार्श ने एक छोर संभाल कर खेलते हुए 48 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 63 रन बनाये और पारी के 19वें ओवर में आउट हुए। ओपनर सरफराज खान ने 16 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 32 रन तथा ललित यादव ने 21 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 24 रन बनाये। अक्षर पटेल ने 20 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाये। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 37 रन देकर तीन विकेट लिए।

यह भी पढ़ें:-IPL 2022 Playoffs : शीर्ष क्रम से अधिक योगदान चाहते हैं केएल राहुल

ताजा समाचार

दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तो नाना थे ब्रिगेडियर, मुख्तार के रिश्ते के चाचा थे पूर्व उपराष्ट्रपति, बंटवारे में परिवार के कई सदस्य चले गये पाकिस्तान
बरेली: दो महीने में भी काम अधूरे, गर्मी में घंटों की बिजली कटौती से बुरा हाल
माफिया मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत, पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट जारी
अदावत के बाद भी रेलवे स्क्रैप की ठेकेदारी में मुख्तार ने कराई थी अतीक की एंट्री, जानिए क्या थी इसकी वजह
मनरेगा: बरेली में महिलाओं को रोजगार देने में पिछड़े पांच ब्लाॅक, 23 प्रतिशत ही मिला काम
बरेली: पूर्वजों के बसाए कारोबार को नहीं होने देंगे खत्म- नगर आयुक्त