रामपुर : अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

रामपुर : अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

रामपुर\भोट, अमृत विचार। भोट पुलिस ने चेकिंग के दौरान दिल्ली, नोएडा, हरियाणा राज्यों से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 4 कार, दो कैंटर बरामद किए हैं। जिनकी कीमत लगभग 50 लाख बताई गई है। पुलिस इनके दो साथियों को तलाश रही है। मंगलवार …

रामपुर\भोट, अमृत विचार। भोट पुलिस ने चेकिंग के दौरान दिल्ली, नोएडा, हरियाणा राज्यों से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 4 कार, दो कैंटर बरामद किए हैं। जिनकी कीमत लगभग 50 लाख बताई गई है। पुलिस इनके दो साथियों को तलाश रही है।

मंगलवार देर रात भोट पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी के वाहन के साथ आ रहे हैं। उसके बाद पुलिस ने खूटाखेड़ा बैरियर किंग के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सामने से आ रहे एक वाहन को रोक लिया। तीन चोरों को पकड़ने के बाद पुलिस उनको थाने ले आई। जिनके कब्जे से फर्जी नंबर लगे 7 वाहन, 2 तमंचे, 4 जिंदा कारतूस व 1 चाकू बरामद किया।

बचे आरोपियों को पुलिस तलाश रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया किए कि तीनों गाड़ियां हमने व हमारे दो अन्य साथी शुऐब व रईस अहमद ने मिलकर दिल्ली, नोएडा व हरियाणा से चोरी की हैं। गाड़ी चुराने के बाद हम लोग गाड़ी के चैसिस, रजिस्ट्रेशन इत्यादि बदल देते हैं एवं फर्जी रजिस्ट्रेशन के कागजात तैयार कर उत्तराखंड में कहीं दूर दराज इलाके में अच्छे दामों में बेच देते हैं।

इसके अलावा दो आयशर कैंटर को हमारे साथी शुएब व रईस अहमद ने चोरी किए हैं। दो अन्य सेंट्रो कार हम सभी ने चोरी करके चेसिस नबंर आदि मिटाकर भोट टैपों स्टैण्ड पर खड़े कर रखे हैं। फर्जी रजिस्ट्रेशन के कागज भी तैयार कर रखे हैं। हम लोग इन तीनों गाड़ियों को मौका पाकर कहीं बेचने के लिए जा रहे थे कि हमें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की निशादेही पर दो आयशर कैंटर व 2 अन्य सैट्रों कार को भी भोट टैंपो स्टैंड से बरामद कर लिया।