कम बजट में लॉन्च हुआ Infinix का शानदार स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh की बड़ी बैटरी

इनफिनिक्स ने अपने नए स्मार्टफोन Infinix Hot 12 Play को भारत में लॉन्च कर दिया है। नया फोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए Infinix Hot 11 Play का अपग्रेडेड वर्जन है। Infinix Hot 12 Play को डुअल रियर कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है। Infinix Hot 12 Play में Unisoc T610 प्रोसेसर के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन में वर्चुअल रैम भी मिलेगा।
-
भारत में दस्तक देने को तैयार OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन, जानें कब होगा लॉन्च27,June,2022, 8:38 pm
-
ASUS ROG Phone 6 लुक देखकर दीवाने हुए स्मार्टफोन यूजर्स, लॉन्च को लेकर आया बड़ा अपडेट26,June,2022, 5:13 pm
Infinix Hot 12 Play में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ क्वॉड फ्लैश लाइट भी है। दूसरे लेंस के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए Infinix Hot 12 Play में 4G LTE, WCDMA, GSM, Wi-Fi 02.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5 और GPS/A-GPS और फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग है