भारत में लॉन्च हुआ Infinix InBook X1 Slim लैपटॉप, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

भारत में लॉन्च हुआ Infinix InBook X1 Slim लैपटॉप, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

नई दिल्ली। Infinix InBook X1 Slim लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने पिछले साल इनबुक एक्स1 सीरीज को भारत में पेश किया था। अब इस सीरीज के नए इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 स्लिम लैपटॉप को खासतौर पर ट्रैवलिंग करने वाले प्रफेशनल्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। इस लैपटॉप का …

नई दिल्ली। Infinix InBook X1 Slim लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने पिछले साल इनबुक एक्स1 सीरीज को भारत में पेश किया था। अब इस सीरीज के नए इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 स्लिम लैपटॉप को खासतौर पर ट्रैवलिंग करने वाले प्रफेशनल्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। इस लैपटॉप का वजन 1.24 किलोग्राम और मोटाई 14.8 मिलीमीटर है। यह लैपटॉप 10th Gen इंटेल कोर आई3, आई5 और आई7 प्रोसेसर ऑप्शन में आता है। लैपटॉप में क्या-कुछ खास है, आपको बताते हैं इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।

10th Gen इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर के साथ आने वाले इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 स्लिम मॉडल की कीमत 49,990 रुपये है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज और इंटेल कोर आई5 वाले मॉडल की कीमत 44,990 रुपये है। 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और इंटेल कोर आई3 मॉडल की कीमत 29,990 रुपये है। इनफिनिक्स लैपटॉप स्मार्टफोन ऑरोरा ग्रीन, कॉस्मिक ब्लू, नोबल रेड और स्टारफॉल ग्रे कलर्स में उपलब्ध होगा।

इनफिनिक्स के इस लैपटॉप में 14 इंच फुलएचडी+ आईपीएस डिस्प्ले है। लैपटॉप में 10th जेनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 16 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इनबुक एक्स1 स्लिम में 50Wh बैटरी दी गई है जिसे 9 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। इसके अलावा, कंपनी का कहना है कि 65W USB टाइप-सी चार्जर के साथ बैटरी करीब 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी।

इनबुक एक्स1 स्लिम को ऐल्युमिनियम अलॉय-बेस्ड मेटल बॉडी से बनाया गया है। इसका वजन करीब 1.24 किलोग्राम है। यह लैपटॉप 14.8 मिलीमीटर स्लिम है। लैपटॉप में एचडी वेबकैम और डीटीएस टेक्नोलॉजी के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। लैपटॉप में आइस स्टॉर्म 1.0 कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इनबुक एक्स1 स्लिम में दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक HDMI 1.4 पोर्ट, एसडी कार्ड रीडर स्लॉट और 3.5 एमएम हेडसेट कॉम्बो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसे भी पढ़े‍ं- Nothing Phone(1) स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, सामने आया फर्स्ट लुक, जानें फीचर्स