India Vs West Indies: वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम का एलान, शिखर धवन बने नए कप्तान

India Vs West Indies: वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम का एलान, शिखर धवन बने नए कप्तान

नई दिल्ली। शिखर धवन को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये भारतीय टीम का कप्तान चुना गया। नियमित कप्तान रोहित शर्मा , विराट कोहली , जसप्रीत बुमराह , हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत को श्रृंखला के लिये आराम दिया …

नई दिल्ली। शिखर धवन को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये भारतीय टीम का कप्तान चुना गया। नियमित कप्तान रोहित शर्मा , विराट कोहली , जसप्रीत बुमराह , हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत को श्रृंखला के लिये आराम दिया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने वनडे के लिये 16 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया।

सभी तीनों वनडे पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जायेंगे। वनडे श्रृंखला के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका के खिलाफ पांच टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी जिसके लिये टीम की घोषणा की जायेगी।

टीम इंडिया की वनडे टीम
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़. शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG T20: टी20 विश्व कप के लिए बेस्ट इलेवन की पहचान के लक्ष्य के साथ उतरेगा भारत