IND vs ZIM ODI Series : कोच वीवीएस लक्ष्मण के साथ जिम्बाब्वे रवाना हुई टीम इंडिया, देखिए दिलचस्प तस्वीरें

IND vs ZIM ODI Series : कोच वीवीएस लक्ष्मण के साथ जिम्बाब्वे रवाना हुई टीम इंडिया, देखिए दिलचस्प तस्वीरें

नई दिल्ली। टीम इंडिया जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो गई है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त से वनडे सीरीज़ की शुरुआत होनी है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच खेले जाने हैं और सीरीज के तीनों मुकाबले हरारे में आयोजित होंगे। भारत यह सीरीज केएल राहुल की कप्तानी में खेलेगा। बीसीसीआई ने …

नई दिल्ली। टीम इंडिया जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो गई है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त से वनडे सीरीज़ की शुरुआत होनी है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच खेले जाने हैं और सीरीज के तीनों मुकाबले हरारे में आयोजित होंगे। भारत यह सीरीज केएल राहुल की कप्तानी में खेलेगा।

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इनमें कोच वीवीएस लक्ष्मण, उप-कप्तान शिखर धवन, दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा समेत कई अन्य खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।

एक तस्वीर में मोहम्मद सिराज, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी और शार्दुल ठाकुर भी फ्लाइट में नज़र आए।

जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के साथ राहुल द्रविड़ बतौर कोच नहीं जुड़ेंगे, बल्कि वीवीएस लक्ष्मण साथ में होंगे।

बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण की भी तस्वीर शेयर की है। एक स्पेशल फोटो शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो कि सोफे पर ही सोते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलने हैं। यह मैच 18, 20 और 22 अगस्त को खेले जाएंगे। भारतीय समयानुसार यह मैच करीब दोपहर एक बजे शुरू होंगे। इस सीरीज़ में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं। पहले शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था, लेकिन बाद में जब केएल राहुल फिट हुए तो उनकी वापसी बतौर कप्तान हुई।

ये भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga : ‘भाग्य है मेरा मैं एक भारतीय हूं’, एमएस धोनी ने बदली अपनी प्रोफाइल फोटो

ताजा समाचार

बदायूं: वर्दी पहनकर रौब झाड़ने वाला फर्जी सिपाही पुलिस के हत्थे चढ़ा, चार्जशीट दाखिल
सुलतानपुर: अमराई से उठने वाली सुगंध से आम बागवानों की बढ़ीं उम्मीदें, बोले- मौसम ने साथ दिया तो इस बार होगी बंपर पैदावार!
Lok Sabha Elections 2024: सपा ने जारी की 18 स्टार प्रचारकों की सूची, अखिलेश, शिवपाल और जया बच्चन समेत ये नेता करेंगे प्रचार
गोंडा: अंकित मर्डर केस के आरोपी डॉ. दीपक की जमानत याचिका कोर्ट से खारिज, जानिए क्या बोली अदालत?
लखनऊ: डॉक्टर और कर्मचारी हो चुके हैं साइबर ठगों का शिकार, पैसे वापस होने की नहीं दिख रही उम्मीद
Chaitra Navratri 2024: कलश को स्थापित करने से पहले जान लें ये नियम, इस विधि से करें स्थापना