Ind Vs Zim 3rd ODI : भारत ने जिम्बाब्वे पर किया क्लीन स्वीप, शुभमन गिल ने जड़ा वनडे करियर का पहला शतक

Ind Vs Zim 3rd ODI : भारत ने जिम्बाब्वे पर किया क्लीन स्वीप, शुभमन गिल ने जड़ा वनडे करियर का पहला शतक

नई दिल्ली। भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला 13 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 3-0 अपने नाम कर ली। आखिरी वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए थे। जवाब …

नई दिल्ली। भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला 13 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 3-0 अपने नाम कर ली। आखिरी वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए थे। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 49.3 ओवर में 276 रन ही बना पाई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा दिया है। शुभमन गिल ने 97 गेंद में 130 रन बनाए।

वहीं, ईशान किशन ने भी अपने वनडे करियर की दूसरी फिफ्टी जड़ी। जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड एवंस ने शानदार गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके।

Image

शुभमन गिल का शतक
शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया है। गिल ने 82 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 12 चौके शामिल रहे है। देखा जाए तो गिल के इंटरनेशनल करियर का ही यह पहला शतक रहा। वह टेस्ट क्रिकेट में भी अबतक शतक नहीं लगा पाए हैं। 22 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ अपना 9वां ही मैच खेल रहे हैं। एक शतक और तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। अब सबसे बड़ी पारी खेली है, औसत 70 से अधिक का है। इससे पहले नाबाद 98 रन सबसे बड़ी पारी रही थी। शुभमन गिल 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022 : पाकिस्तान की टीम में मोहम्मद हसनैन की एंट्री, भारत के लिए बन सकता है खतरा