IND vs AUS 3rd T20I : भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकट खरीदने को लेकर मची भगदड़, भीड़ को काबू करने पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हैदराबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकट खरीदने को लेकर जिमखाना मैदान पर भगदड़ मच गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि धक्का-मुक्की होने के कारण कुछ लोग असहज महसूस करने लगे, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थी। इनमें से कुछ लोगों को अस्पताल पहुंचाया …

हैदराबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकट खरीदने को लेकर जिमखाना मैदान पर भगदड़ मच गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि धक्का-मुक्की होने के कारण कुछ लोग असहज महसूस करने लगे, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थी। इनमें से कुछ लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया और अब उनकी स्थिति अच्छी है। यह मैच 25 सितंबर को होना है। इसकी टिकट बिक्री गुरुवार सुबह 10 बजे शुरू होनी थी।

मैच के टिकट खरीदने के लिए सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी जिमखाना मैदान पर रात तीन बजे से ही पहुंचे हुए थे। सुबह होते ही भीड़ बढ़ गई। भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। जिसके बाद भगदड़ मच गई। पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

फैंस ने लगाया धांधली का आरोप
कुछ फैंस ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर टिकट बिक्री में धांधली के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सभी टिकट की बिक्री नहीं की जा रही थी। एक फैन ने कहा, ‘जब हमने अपने मनचाहे स्टैंड का टिकट मांगा तो बताया गया कि सिर्फ 850 रुपए और 1200 रुपए के टिकट ही उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें : VIDEO : ‘थोड़ी मैच की भी तैयारी कर लो सर’, बॉलीवुड के ऑलटाइम फेवरेट गानों पर डांस करते नजर आए शिखर धवन