आजमगढ़ में दबंगों ने सरेआम युवक को मारी गोली, मौत

आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ में मंगलवार को देर शाम मशहूर संगीतज्ञ राजेश मिश्रा के गांव में कुछ दबंगों ने उनके बेटे की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। इस गोलीबारी में एक अन्य युवक घायल हुआ है। आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि हरिहरपुर गांव में राजेश मिश्रा के 20 वर्षीय पुत्र …

आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ में मंगलवार को देर शाम मशहूर संगीतज्ञ राजेश मिश्रा के गांव में कुछ दबंगों ने उनके बेटे की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। इस गोलीबारी में एक अन्य युवक घायल हुआ है। आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि हरिहरपुर गांव में राजेश मिश्रा के 20 वर्षीय पुत्र आदर्श मिश्रा की घर के पास ही दो स्थानीय युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों युवक फरार हो गये।

गंभीर हालत में आदर्श को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस गोलीकांड में एक अन्य युवक घायल हो गया। उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर ही चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के अलावा भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

आर्य ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये लेकर दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं। गिरफ्तारी के बाद इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस को परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-बुलंदशहर: कुख्यात गौकश पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार, नौ साथी फरार