हाइड्रो पावर सेक्टर में अपार संभावनाएं: सुखराम चौधरी

हल्द्वानी,अमृत विचार। हिमालयी राज्यों के लिए हाइड्रो पावर सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं, इनसे हिमालयी राज्य अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं और राज्य को जगमगा सकते हैं। यह बात हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कही। वह यहां सर्किट हाउस में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे …

हल्द्वानी,अमृत विचार। हिमालयी राज्यों के लिए हाइड्रो पावर सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं, इनसे हिमालयी राज्य अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं और राज्य को जगमगा सकते हैं। यह बात हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कही। वह यहां सर्किट हाउस में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

गुरुवार को सर्किट हाउस में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सुखराम चौधरी ने बताया कि गढ़वाल मंडल में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर पर किसाऊ बांध बन रहा है। 11,550 करोड़ से बनने वाले इस बांध को हर कीमत पर दिसंबर 2030 तक तैयार करने लक्ष्य है । इस बांध से 600 मेगा वाट से अधिक की बिजली का उत्पादन होगा। बांध के बनने से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बिजली की किल्लत से छुटकारा होगा। जबकि हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उप्र व उत्तराखंड को पानी मिलेगा।


उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से जनता के लिए बिजली मूल्य के टैरिफ का निर्धारण, कर्मचारियों की संख्या और बर्फबारी-तेज बारिश और तूफान आने पर विशेषकर पर्वतीय इलाकों में बिजली की लाइनों के रखरखाव और मरम्मत आदि की रणनित को लेकर भी चर्चा की इस दौरान कुमाऊं के मुख्य अभियंता एएस गबर्याल, अधीक्षण अभियंता तरुण कुमार व नवीन मिश्रा, अधिशासी अभियंता डीएस बिष्ट आदि मौजूद थे।

हिमाचल में सदैव स्वतंत्र रहा ऊर्जा मंत्रालय
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का दावा है कि हिमाचल प्रदेश में ऊर्जा मंत्रालय सदैव स्वतंत्र रहा है। इस महत्वपूर्ण मंत्रालय को कभी भी मुख्यमंत्री नहीं लेते हैं। प्रदेश में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 22 हजार से अधिक नियमित कर्मचारी हैं। उनका यह भी दावा है कि महत्वपूर्ण मंत्रालय कभी भी मुख्यमंत्री नहीं लेते हैं।

ताजा समाचार

गोंडा: चोरों का अड्डा बना मेडिकल कॉलेज! स्वास्थ्कर्मी बन मोबाइल चुराने वाला रंगे हाथ धरा गया
Kanpur: मेहंदी भी नहीं छूटी और लुट गया सपनो का संसार; शादी के एक महीने बाद महिला के पति की सड़क हादसे में मौत
लाचार पुलिस, अपराधी बेखौफ: पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों के हथकड़ी खोलते ही आरोपी फरार...इन मामलों में था वांछित
रामपुर : उर्दू-फारसी और सूफी साहित्य पर शोध कर रहीं ब्रिटिश शोधकर्ता हैली स्वानसन
Kanpur: छात्रा की बनाई फर्जी इंस्टा आईडी; अनजान लड़कों से चैटिंग कर स्कूल टाइमिंग पर मिलने बुलाया, फिर हुआ ये...
अयोध्या: दलित युवक की मौत के मामले में अंतत: जागी पुलिस!, चार के खिलाफ हत्या की दर्ज की रिपोर्ट