अमरोहा : जलभराव की समस्या से नहीं मिली निजात तो करेंगे मतदान का बहिष्कार व धर्म परिवर्तन

अमरोहा : जलभराव की समस्या से नहीं मिली निजात तो करेंगे मतदान का बहिष्कार व धर्म परिवर्तन

अमरोहा/हसनपुर,अमृत विचार। मोहल्ले में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए मोहल्ले निवासियों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया और आगामी चुनावों में मतदान का बहिष्कार और जरूरत पड़ी तो धर्म परिवर्तन करने की चेतावनी दी। सोमवार को हसनपुर नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी लोगों ने जलभराव को लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा है कि …

अमरोहा/हसनपुर,अमृत विचार। मोहल्ले में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए मोहल्ले निवासियों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया और आगामी चुनावों में मतदान का बहिष्कार और जरूरत पड़ी तो धर्म परिवर्तन करने की चेतावनी दी।

सोमवार को हसनपुर नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी लोगों ने जलभराव को लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा है कि अगर जल्द ही जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिलती है, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी मोहल्ले के लोग चुनाव बहिष्कार करेंगे और जरूरत पड़ी तो धर्म परिवर्तन भी करेंगे। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि मोहल्ले में जलभराव होने की समस्या से नई नई बीमारी जन्म ले रही हैं।

काफी संख्या में लोग अभी बुखार पीड़ित हैं। लेकिन इस ओर नगर पालिका या अन्य किसी भी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है। इसी को लेकर नगर के लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में पौरूष अग्रवाल,ध्रुव अग्रवाल,मयंक अग्रवाल,दीपक शर्मा,विपिन अग्रवाल,संजीव रस्तोगी,नितिन सैनी,रानू रस्तोगी,विश्वजीत रस्तोगी,नन्हे अग्रवाल,अक्षय रस्तोगी,अंशु रस्तोगी आदि लोग मौजूद रह।