हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से हैं परेशान, तो योग से करें हाई बीपी को कंट्रोल

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से हैं परेशान, तो योग से करें हाई बीपी को कंट्रोल

आप भी हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान हैं। तनाव की वजह लोग हाई बीपी के शिकार हो रहे हैं। कई बार जेनेटिक कारण से मोटापा और कई अन्य वजहों से भी हाई बीपी की समस्या होने लगती है। आजकल युवाओं में भी ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं। ब्लड प्रेशर बढ़ने …

आप भी हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान हैं। तनाव की वजह लोग हाई बीपी के शिकार हो रहे हैं। कई बार जेनेटिक कारण से मोटापा और कई अन्य वजहों से भी हाई बीपी की समस्या होने लगती है। आजकल युवाओं में भी ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं। ब्लड प्रेशर बढ़ने पर खान-पानी और जीवनशैली में बदलाव करना जरूरी है। आप योग के जरिए भी वजन कम करने के हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर सकते हैं।

योग से करें ब्लड प्रेशर को कंट्रोल

Yoga For Better Sleep Insomnia Adho Mukha Virasana Vajrasana Janusirsasana  Supta Baddha Konasana | Yoga For Better Sleep: सुकून की नींद चाहिए तो करें  ये योगासन, झट से लग जाएगी आंख |

वीरासन- वीरासन सबसे ज़्यादा फायदेमंद माना जाता है, क्योकि कोई भी योग जिसमे सांस लेना शामिल है, वह हाई बीपी वालों के लिए अच्छा ही होता है। वीरासन करने से बीपी कंट्रोल में रहता है, नर्वस सिस्टम सही रहता है और तनाव काफी हद्द तक कम हो जाता है।

कैसे करें वीरासन योग

1- जमीन पर घुटनों के बल बैठें
2- दोनों हाथों को घुटनों पर रखें
3- अपने हिप्स को एड़ियों के बीच में रखें और घुटनों के बीच दूरी को कम करें
4- नाभि को अंदर की ओर खीचें
5- कुछ समय ऐसे ही रहें 30 सेकंड बाद आराम करें

शवासन योग करने के फायदे और तरीका - Shavasana (Corpse pose) in hindi

शवासन- शवासन करने से हाई बीपी का स्तर हो जाता है एकदम सही और शरीर को पहुंचता है आराम.

कैसे करें शवासन योग

1- योगा मैट पर पीठ के बल लेटें
2- आँख बंद कर लें
3- पैरों को फैला लें
4- ऐसे में पैरों को आराम दें
5- दोनों हाथों को शरीर के दोनों साइड बिना टच करें रखें
6- हथेलियों को धीरे धीरे फैलाएं और पूर शरीर को आराम दें
7- गहरी और धीमी सांस लें और 30 सेकंड तक करें, फिर आराम करें

बालासन – Hindi Meditation (हिंदी मेडिटेशन)

बालासन- बालासन करने से बीपी कंट्रोल में रहता है, शरीर रिलैक्स होता है और साथ ही हिप्स और रीढ़ की हड्डियों को भी फायदा मिलता है.

कैसे करें बालासन योग

1- योगा मैट पर वज्रासन में बैठें
2- धीरे-धीरे सांस लें और हाथों को सर के ऊपर ले जाएं
3- धीरे-धीरे सांस छोड़े और आगे की तरफ झुकें और माथे को ज़मीन पर टिका लें
4- ऐसा करते समय, श्वास प्रवाश का ध्यान दें
5- 30 सेकेंड तक ये योग करें फिर शरीर को आराम दें।

पढ़ें-Ramsay Hunt Syndrome: कान व चेहरे को करता है प्रभावित, मधुमेह से पीड़ित बुजूर्गों को होता है ज्यादा खतरा, Justin Bieber इसी बीमारी से हैं पीड़ित